IPL 2023: Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ ये महारिकॉर्ड

6000 रन पूरा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने।
IPL 2023 का 25वाँ मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में MI के कप्तान और सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने 18 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने IPL में 6000 रन भी पूरे कर लिए।
इस मुकाबले में Mumbai Indians की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर Rohit Sharma ने जैसे ही वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ चौका जड़ा, वैसे ही उन्होंने IPL में 6000 रन पूरे कर लिए। अब वह IPL के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा, वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
IPL में Rohit Sharma ने 227 पारियों में पूरे किए 6000 रन:
Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला जा रहा मुकाबला Rohit Sharma का 238वां IPL मैच था। अब तक वह 227 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं और इतने ही पारियों में उन्होंने 6000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है। IPL में सबसे कम पारियों में 6000 रन पूरा करने वाले सभी 4 बल्लेबाजों की सूची में Rohit Sharma का नाम अंतिम स्थान पर है।
इन बल्लेबाजों ने भी IPL में बनाए हैं 6000 से अधिक रन:
Rohit Sharma के अलावा IPL में 6000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली (6844 रन), शिखर धवन (6477 रन) और डेविड वॉर्नर (6109 रन) जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वॉर्नर इकलौते ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL में यह उपलब्धि हासिल की है।
IPL में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं डेविड वॉर्नर:
IPL में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर का नाम पहले स्थान पर आता है। वॉर्नर ने मात्र 165 पारियों में ही यह कारनामा किया था। उनके अलावा, विराट कोहली ने इस 188 पारियों में और शिखर धवन ने 199 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
IPL में 6000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- विराट कोहली- 6844 रन
- शिखर धवन- 6477 रन
- डेविड वॉर्नर- 6109 रन
- Rohit Sharma- 6014 रन*
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK