Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs RR: बिल्कुल मुफ्त में यहां देखें Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings का मैच

Published at :April 9, 2023 at 1:13 AM
Modified at :April 9, 2023 at 1:44 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दोनों ही टीम पिछले कुछ सीजन से प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकामयाब रहीं है।

IPL 2023 का 14वाँ मुकाबला Sunrisers Hyderabad (SRH) और Punjab Kings (PBKS) के बीच 09 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जहां एक ओर SRH आप अपने घरेलू सरजमीं पर जीत हासिल करके इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर PBKS अपनी लगातार जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

मयंक अग्रवाल को रिलीज करने के बाद PBKS ने इस सीजन अनुभवी खिलाड़ी Shikhar Dhawan को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। उनकी कप्तानी में टीम को दोनों मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा केन विलियमसन को रिलीज करने के बाद SRH ने दक्षिण अफ्रीकी Aiden Markram को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है। हालांकि, SRH को भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में पहले मैच में और मार्क्रम की कप्तानी में दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।

शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है। दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद अब उनके हौसले सातवें आसमान पर होंगे। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में घरेलू सरजमीं पर और दूसरे मैच में लखनऊ में हार झेलनी पड़ी है। लेकिन उन्हें पिछली हार को बुलाकर इस मैच में अच्छी शुरुआत करनी होगी, ताकि उन्हें पहली जीत मिल सके।

हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2021 में प्लेऑफ का सफर तय किया था, लेकिन पिछले सीजन अंतिम 7 मैचों में खराब प्रदर्शन के चलते वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे। इसके विपरीत पंजाब किंग्स साल 2014 के बाद से ही प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है। अब वह इस सीजन शानदार शुरुआत मिलने का फायदा उठाते हुए इस कसर को भी पूरा करना चाहेगी।

मैच का विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 14

टीमें: Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings

स्थान: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

तारीख: 09 अप्रैल 2023

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

भारत में कब और कहां देखें?

टीवी: भारत में Sunrisers Hyderabad और Punjab Kings के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: Sunrisers Hyderabad और Punjab Kings के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।

दूसरे देशों में कहां देखें?

इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से

ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (1 अप्रैल) से

श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से

पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से

बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे

वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे

Latest News
Advertisement