PKL 10: टॉप पांच खिलाड़ी जिन्हें U Mumba को रिटेन करना चाहिए
ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले सीजन काफी प्रभावित किया था।
U Mumba प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की बेहतरीन टीमों में से एक रही है। इस टीम ने अभी तक ना तो बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और ना ही ज्यादा निराशाजनक परफॉर्मेंस दिया है। हालांकि 9वें सीजन में टीम ने जरूर निराश किया। टीम को 22 में से 10 मुकाबलों में जीत मिली और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। प्वॉइंट्स टेबल में टीम 9वें पायदान पर रही। अगर यू-मुम्बा ने दो और मुकाबले जीते होते तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाते। हालांकि अपने आखिरी पांच में से चार मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।
टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप रहे और इसी वजह से वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम आपको बताते हैं कि वो पांच प्लेयर कौन-कौन से हैं जिन्हें U Mumba को PKL 10 के लिए रिटेन करना चाहिए।
5. मोहित
लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर मोहित ने बीते सीजन कुछ मैचों में काफी ज्यादा प्रभावित किया था। उन्होंने 20 मैचों में 44 प्वॉइंट हासिल किए थे। ओवरऑल टैकल प्वॉइंट के मामले में वो 18वें पायदान पर रहे थे। मोहित लेफ्ट कॉर्नर पर एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और अगर उन्हें टीम में रिटेन किया जाता है तो फिर इससे उनका कॉन्फिडेंस भी काफी बढ़ेगा और वो एक उपयोगी खिलाड़ी टीम के लिए साबित हो सकते हैं।
4. जय भगवान
युवा रेडर जय भगवान को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से पिक किया गया था। उन्होंने इन गेम्स में काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से यू मुम्बा ने 10 लाख की रकम के साथ उन्हें ऑक्शन में हासिल किया था। अपने पहले पीकेएल सीजन में जय भगवान ने 19 मैचों में 75 प्वॉइंट हासिल किए और ओवरऑल रेडिंग प्वॉइंट के मामले में 27वें पायदान पर रहे थे। इससे पता चलता है कि उनके अंदर प्रतिभा है और अपने पहले सीजन से उन्होंने काफी कुछ सीखा होगा। अगर उन्हें टीम रिटेन करती है तो फिर अगले सीजन में वो इस परफॉर्मेंस को और बेहतर कर सकते हैं।
3. सुरिंदर सिंह
सुरिंदर सिंह 9वें सीजन के दौरान यू मुम्बा के कप्तान थे। हालांकि इंजरी की वजह से वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने केवल 12 मैच ही खेले लेकिन इस दौरान 35 टैकल प्वॉइंट हासिल किए और दिखाया कि उनके अंदर कितना दमखम है। सुरिंदर सिंह ने जिस तरह का फॉर्म दिखाया अगर वो सारे मुकाबलों में खेलते तो शायद टॉप-5 डिफेंडर्स की लिस्ट में भी आ सकते थे। 12 मैचों में 35 प्वॉइंट ये दिखाता है कि उनका औसत कितना शानदार रहा था।
2. गुमान सिंह
गुमान सिंह का परफॉर्मेंस इस सीजन रेडिंग में यू-मुम्बा के लिए अच्छा रहा था। उनसे जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी, भले ही वैसा प्रदर्शन वो ना कर पाए हों लेकिन अपनी टीम के लिए रेडिंग में वो सबसे ज्यादा प्वॉइंट लाने वाले खिलाड़ी रहे थे। गुमान सिंह ने 18 मैचों में 137 प्वॉइंट हासिल किए और इस सीजन सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट के मामले में 16वें पायदान पर रहे थे। कुछ मैचों में वो नहीं खेले थे। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से उस तरह का असिस्ट नहीं मिल पाया और शायद यू-मुम्बा की असफलता का यही कारण रहा। इसी वजह से एक बार फिर गुमान सिंह को रिटेन किया जा सकता है।
1. रिंकू
राइट कॉर्नर में रिंकू इस पीकेएल सीजन यू-मुम्बा के सबसे बेहतरीन डिफेंडर साबित हुए। कह सकते हैं कि इस सीजन अगर किसी प्लेयर ने यू-मुम्बा के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया तो वो रिंकू ही थे। कई मुकाबले ऐसे रहे जिसमें उन्होंने बेहतरीन टैकल करके टीम की मैच में वापसी कराई। इस सीजन रिंकू ने 19 मैचों में 59 टैकल प्वॉइंट हासिल किए और इस मामले में ओवरऑल छठे पायदान पर रहे। उन्होंने सात सुपर-टैकल इस सीजन किए और इससे उनकी काबिलियत का पता चलता है और टीम को चाहिए कि एक बार फिर से उनके ऊपर भरोसा जताएं।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन