DC vs CSK: MS Dhoni ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद तुषार देशपांडे के तारीफ में पढ़े कसीदे
CSK के बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2023 का 67वाँ मुकाबला Delhi Capitals (DC) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच दिल्ली में खेला गया, जिसमें MS Dhoni की कप्तानी वाली टीम ने 77 रनों से जीत हासिल की। CSK के बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad (50 गेंदों पर 79 रन) को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए DC को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई CSK ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC ने 20 ओवरों में सिर्फ 146 रन बनाए और उन्हें 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ CSK अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और वह लीग स्टेज समाप्त होने तक किसी भी हाल में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहेगी।
गौरतलब हो कि, Delhi Capitals को इस सीजन 14 मैचों में 9वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ उन्होंने 10 अंकों और -0.808 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर रहकर अपना सीजन समाप्त किया है। इस मुकाबले में हार झेलने के बाद DC के कप्तान David Warner ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
DC के कप्तान David Warner ने क्या कहा?
David Warner ने कहा: "CSK को श्रेय जाता है, कि उन्होंने आज हमें पछाड़ दिया। हमने देखा कि यह एक अच्छी पिच थी, शुरुआती ओवरों में बाउंड्री के जरिए हम उनके गेंदबाजों पर अधिक दबाव बना सकते थे। कुछ सकारात्मक चीजें थीं, हम गेंद के साथ बहुत खराब नहीं हुए। हालांकि, हमने बल्ले से साझेदारी नहीं की, गुच्छों में विकेट गंवाए।"
उन्होंने आगे कहा: "हमने कुछ गेम बुरी तरह गंवाए और इससे हमारी यह हालत हुई, हमें इन चीजों पर ध्यान देना होगा और अगले सीजन में मजबूती से वापसी करना होगा। हम विकेटों को दोष देते नहीं रह सकते, हमें इस सीजन में इनमें से कुछ मिलते रहे हैं। हमें परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा चाहे वह कितनी भी कठिन क्यों न हो। आपको अपने गेम प्लान का समर्थन करना होगा, बाउंड्री मारनी होगी और स्पिन के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करना होगा। आप किसी भी गेंदबाज के खिलाफ नहीं फंस सकते, साझेदारी आसान होती।"
वॉर्नर ने खुद की बल्लेबाजी पर कहा: "मैं शीर्ष क्रम में लगातार बने रहना चाहता हूं, आपको खुद को मौका देने के लिए एक अच्छे स्ट्राइक रेट की जरूरत है, लेकिन हम बल्लेबाजी पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवाते रहे, ये कुछ चीजें हैं जिनके बारे में हमें सोचने की जरूरत है।"
Chennai Super Kings ने इस सीजन 14 मैचों में 8वीं बार जीत हासिल की। इसके अलावा उनका एक मुकाबला नो रिजल्ट भी रहा था। इस जीत के बाद वह 15 अंकों और +0.652 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं और वे यहीं पर बने भी रहेंगे। DC के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद CSK के कप्तान MS Dhoni ने बड़ी बात कही।
CSK के कप्तान MS Dhoni ने क्या कहा?
MS Dhoni ने कहा: "सफलता का कोई नुस्खा नहीं है, आप कोशिश करते हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनते हैं और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह देते हैं। और उन्हें उन क्षेत्रों में तैयार करें जहां वे मजबूत नहीं हैं, किसी को टीम के लिए अपना स्थान छोड़ना होगा। प्रबंधन को भी श्रेय जाता है, क्योंकि वे हमेशा हमारा साथ देते हैं। लेकिन, खिलाड़ी सबसे अहम हैं, बिना खिलाड़ियों के हम कुछ नहीं कर सकते।"
उन्होंने CSK की डेथ बॉलिंग पर कहा: "मुझे लगता है कि डेथ बॉलिंग में आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। तुषार (देशपांडे) विकसित हुआ है क्योंकि वह दबाव में अमल करने में सक्षम है, उसके पास अब आत्मविश्वास है। और जब वही खिलाड़ी लगातार खेलते रहते हैं तो इससे मदद मिलती है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने भी जिम्मेदारी ली है, पाथिराना का डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना काफी स्वाभाविक है लेकिन देशपांडे वास्तव में वहां विकसित हुए हैं।"
उन्होंने आगे कहा: "मुझे लगता है कि हमें उन खिलाड़ियों का पता लगाने और उन्हें चुनने की जरूरत है जो पहले टीम हैं - व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में परेशान न हों और नॉकआउट चरणों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। बाहर से फैसला करना मुश्किल है, हम कोशिश करते हैं और खिलाड़ियों और माहौल से भी तालमेल बिठाते हैं। यहां तक कि अगर वे 10% आते हैं, हम उन्हें टीम में बेहतर फिट करने के लिए 50% एडजस्ट कर सकते हैं।
CSK की ओर से सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad ने इस मैच में 50 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
प्लेयर ऑफ द मैच Ruturaj Gaikwad ने क्या कहा?
Ruturaj Gaikwad ने कहा: "यह मस्ट विन गेम था और इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरा 50वां गेम था। मुझे योगदान देना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि विकेट थामे हुए था, तेज गेंदबाजों को हिट करना मुश्किल था लेकिन स्पिनरों के आने पर हमने सोचा कि हमारे पास छोटी सीधी बाउंड्री हिट करने का मौका है। हमने मंच तैयार किया और 10-12 ओवर के बाद और फिर हमने शिवम, माही भाई और जड्डू के साथ आने के बारे में सोचा, हम सचमुच में अटैक कर सकते थे।"
डेवोन कॉन्वे के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा: "उसके पास 1-2 क्षेत्र थे जहां वह सुधार करना चाहता था, और उसने बहुत सुधार किया है। चेन्नई में घर में खेलना कठिन हो सकता है, लेकिन वह काफी अच्छी तरह से एडजस्ट हो गया है। वह एक ऐसा लड़का है जो हमेशा बातचीत के लिए खुला रहता है, मुझे वह मैदान के बाहर भी पसंद है।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक