IPL इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड

इस लीग के इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड CSK के पूर्व ऑलराउंडर Albie Morkel के नाम है।
IPL के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज होगा जिसने छक्का न मारा हो, टी20 क्रिकेट की विशेषता ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी है। जब भी यह फॉर्मेट खेला जाता है, तब सबसे पहले बड़े-बड़े छक्के की बात आती है। सभी क्रिकेट फैंस की नजर ज्यादातर छक्कों की दूरी पर होती है। एक छक्का न सिर्फ मैच बदल देता है बल्कि गेम में रोमांच भी डाल देता है। लेकिन आज के समय में फैंस छक्के से ज्यादा इस चीज पर गौर करते हैं कि आखिर गेंद कितनी दूर तक गया।
तो चलिए, आज हम बात करते हैं कुछ ऐसे लंबे हिटर्स के बारे में जिनके बल्ले से लगते ही गेंद नजरों से गायब हो गयी।
इन 7 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे लंबे छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
7. Chris Gayle – 119 meters
West Indies के अनुभवी और आक्रामक बल्लेबाज Chris Gayle इस लीग के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजो में से एक हैं। इनके जैसे पावर हिटर आज तक क्रिकेट जगत में कोई दूसरा नहीं हो पाया। Universe Boss के नाम से मशहूर Gayle के नाम IPL में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
Gayle ने साल 2013 में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Pune Warriors के बाएं हाथ के स्पिनर अली मुर्तजा के खिलाफ 119 मीटर का लंबा छक्का लगाया था। इसके अलावा उस मैच में इन्होंने 175 रन भी जड़े थे, जो अभी तक IPL इतिहास का सर्वोच्च निजी स्कोर भी है।
6. Yuvraj Singh – 119 meters

Yuvraj Singh क्रिकेट जगत में शामिल बड़े सितारों में से एक हैं, इन्होंने अपने बल्लेबाजी से न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्कि IPL में भी धूम मचाई थी। हालांकि इनका IPL करियर कुछ खास सफल नहीं हो पाया। उसके बावजूद यह लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाजो की सूचि में छठे नंबर पर आते हैं।
Yuvraj ने इस लीग के दूसरे सीजन यानी साल 2009 में Kings XI Punjab की तरफ से खेलते हुए Chennai Super Kings के ऑलराउंडर Albie Morkel के खिलाफ 119 मीटर का छक्का जड़ा था।
5. Ross Taylor – 119 meters
Ross Taylor ने साल 2009 में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए उस सीजन बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था। उस सीजन RCB के फाइनल में जगह बनाने के पीछा इनकी अहम भूमिका थी।
IPL के पहले ही सीजन इन्होंने RCB की तरफ से खेलते हुए Chennai Super Kings के गेंदबाज जैकब ओरम के खिलाफ 119 मीटर का छक्का मारा था। इन्होंने साल 2015 में अपना आखिरी IPL मैच खेला था।
4. Robin Uthappa – 120 meters

Robin Uthappa IPL के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं और यह इस लीग में कई टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं। IPL 2014 में 600 से अधिक रनों के साथ, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस वर्ष Kolkata Knight Riders की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, साथ ही Orange Cap अपने नाम किया था।
Uthappa ने साल 2010 में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Mumbai Indians के ऑलराउंडर Dwayne Bravo के खिलाफ 120 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था।
3. Adam Gilchrist – 122 meters
Australia के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज Adam Gilchrist का IPL करियर बहुत शानदार रहा और वह IPL ट्रॉफी जीतने वाले कुछ विदेशी कप्तानों में से एक हैं। इस लीग के दूसरे ही सीजन यानी 2009 में Gilchrist ने कप्तानी करते हुए Deccan Chargers को IPL का विजेता बनाया था, साथ ही उस सीजन इन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला था।
Gilchrist ने साल 2011 में Kings XI Punjab की तरफ से खेलते हुए Royal Challengers Bangalore के चार्ल लैंगवेल्ट के खिलाफ 122 मीटर का एक बड़ा छक्का लगाया था। उस मैच में इन्होंने 106 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
2. Praveen Kumar – 124 meters
Praveen Kumar इस सूची में सबसे अविश्वसनीय नाम हैं, इसके बावजूद इन्होंने इस सूची में कई बड़े नामों को पछाड़ कर यह जगह हासिल की है। IPL के पहले ही सीजन इन्होंने Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Rajasthan Royals के ऑफ स्पिनर Yusuf Pathan के गेंद पर सिक्स लगाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। Praveen वैसे तो एक गेंदबाज है, लेकिन इन्होंने उस मैच में 124 मीटर का छक्का लगाकर यह बता दिया था की बल्लेबाजी का हुनर भी इनके अंदर है।
1. Albie Morkel – 125 meters

Chennai Super Kings को साल 2010 और 2011 में IPL का खिताब दिलाने में Albie Morkel ने अहम भूमिका निभाई थी। इन्होंने चेन्नई के लिए हमेशा एक प्रमुख खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी। इस लीग के पहले ही सीजन यानी साल 2008 में दक्षिण अफ्रीकी के इस ऑलराउंडर को CSK ने टीम में शामिल किया था।
CSK के लिए Morkel उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए थे। Morkel बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर थे। पहले ही सीजन Deccan Chargers के खिलाफ स्पिनर Pragyan Ojha की गेंद पर बेहद विशाल छक्का लगया था और गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया था। इस छक्के की दूरी 125 मीटर थी और अभी IPL के मौजूदा सीजन तक इतना लंबा सिक्स दूसरा और कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया है।
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?