IPL इतिहास में इन पांच खिलाड़ियों ने लपका है सबसे ज्यादा कैच

यह पांच खिलाड़ी इस लीग के कई अद्भुत कैचों का रहे हैं हिस्सा।
IPL में वैसे तो लोग ज्यादातर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन पर ध्यान देते हैं और उस बारे में आलोचनाएं करते हैं। लेकिन क्रिकेट के एक मुख्य डिपार्टमेंट को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, दरअसल फील्डिंग क्रिकेट का एक ऐसा पक्ष है जो किसी भी मैच को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। जिसके चलते इस डिपार्टमेंट में अच्छा करना बहुत जरूरी हो जाता है, नहीं तो मैच फिसलने में वक्त नहीं लगता।
ऐसे तो IPL में कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने फील्डिंग के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई हैं। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिन्होंने इस लीग के इतिहास में बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करते हुए कई कैच लपके हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने मैदान पर अपनी फील्डिंग से किया है कमाल-
IPL में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी
5- Shikhar Dhawan (97 कैच)
Punjab Kings के कप्तान Shikhar Dhawan का नाम इस लिस्ट में सबसे आखिर में आता हैं। Dhawan बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान पर फील्डिंग करते समय भी अपना बेस्ट देते हैं। इन्होंने IPL में कुल 214 मैच खेले हैं जिसमें इनके नाम 97 कैच हैं।
Also Read: ICC WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की नई स्क्वाड
4- Rohit Sharma (98 कैच)
Mumbai Indians (MI) के कप्तान Rohit Sharma इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। इस लीग के सबसे सफल कप्तान होने के साथ-साथ यह फील्डिंग में भी अपना बेस्ट देते हुए आए हैं। Rohit इस लीग के सबसे सुरक्षित क्षेत्ररक्षकों में से एक हैं, जो फील्डिंग के दौरान मुश्किल से ही कोई चूक करते हैं। इन्होंने इस लीग में कुल 238 मैच खेलें हैं जिसमें इन्होंने 98 कैच लपके हैं। इन्होंने अपने IPL करियर में एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिए हैं।
3- Kieron Pollard (103 कैच)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पावर हिटर Kieron Pollard का नाम आता है। यह बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। Pollard ने एक लंबे दशक तक IPL में अपने प्रदर्शन से बाकी टीमों के लिए मैच में मुश्किलें बढ़ाई है। इन्होंने इस लीग में कुल 189 मैच खेलें हैं जिसमें इन्होंने 103 कैच लपके हैं। एक मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच इनके नाम है।
2- Virat Kohli (104 कैच)
Royal Challengers Bangalore (RCB) के पूर्व कप्तान Virat Kohli इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ यह फील्डिंग में भी किंग हैं, यह बल्लेबाजी से भी दोगुना जोश फील्डिंग करते समय लगाते हैं, मैदान पर यह बहुत ही चुस्त और सतर्क खिलाड़ी है। इन्होंने इस लीग में अभी तक कुल 234 मैच खेले हैं, जिसमें इनके नाम 104 कैच है। इन्होंने एक आईपीएल मैच में अधिकतम दो कैच लिए हैं।
1- Suresh Raina (109 कैच)

Chennai Super Kings (CSK) के पूर्व खिलाड़ी Suresh Raina के नाम IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है। इस लीग में Mr. IPL के नाम से मशहूर Raina ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इन्होंने IPL में कुल 205 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 109 कैच लपके हैं। एक मैच इनके नाम अधिकतम 3 कैच है।
Raina अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, जितना कि उनकी बिग हिटिंग के लिए लोग उन्हें जानते हैं। इनके पास एक बार अगर गेंद आ गई फिर इनके हाथ से उस गेंद का निकलना बिल्कुल नामुमकिन था। यह मुश्किल से मुश्किल कैच को भी अपने लिए आसान बना लेते थे और बड़ी ही आसानी से उसे लपक लेते थे।
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)