KKR vs PBKS: Kolkata Knight Riders इस बार करने उतरेगी पलटवार, Punjab Kings नहीं होने देंगे उनके मंसूबे कामयाब
Dhawan के किंग्स दोहराना चाहेंगे पिछले मैच का नतीजा।
IPL 2023 का 53वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Punjab Kings (KKR vs PBKS) के बीच में होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन KKR ने अभी तक 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं PBKS की बात करें तो उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 5 में हार हाथ लगी है।
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, कोलकाता 8 अंको के साथ आठवें स्थान पर है, वहीं पंजाब 10 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है।
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन इन दोनों के बीच यह दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है, पहले मैच में पंजाब ने कोलकाता को DLS के चलते 7 रनों से शिकस्त दी थी। वहीं यह सीजन कोलकाता के लिए अभी तक उतना अच्छा रहा भी नहीं है। हालांकि पंजाब की बात करें तो उनके पास अभी भी क्वालीफाई करने का मौका है।
अगर इन दोनों टीमों के पिछले मैच की बात करे तो KKR जहां अपना पिछला मैच SRH से जीत कर आ रही है। वहीं PBKS को अपने पिछले मैच में MI के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते इस मैच में भी कोलकाता पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं पंजाब को भी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। जिसे देखते हुए लग रहा है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
Kolkata Knight Riders (KKR)
कोलकाता की बात करें तो Venkatesh Iyer पर सभी की नजरें रहेंगी। इस सीजन यह कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। लेकिन पिछले कुछ मैचों से इनका बल्ला शांत है, जिससे टीम के स्कोर पर पहले के मुकाबले फर्क देखा जा सकता है। इसलिए इस मैच में इनसे सभी को काफी उम्मीदें होंगी की यह एक शानदार पारी खेले और टीम की मदद करें।
Punjab Kings (PBKS)
इस मैच में पंजाब टीम के प्रमुख गेंदबाज Arshdeep Singh पर सबकी निगाहें होंगी। पिछले दो मैचों में LSG और MI के खिलाफ इनकी तरफ से बेहद ही खराब गेंदबाजी देखने को मिली। इन्हें बहुत रन पड़े MI के खिलाफ तो इन्हें 3.5 ओवर में 66 रन पड़े, जो पंजाब की हार का एक बड़ा कारण बना। इनके जैसे बढ़िया गेंदबाज से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद भी नहीं की जाती। जिसके चलते इस मैच में सभी की नजरें इन पर रहेगी की यह अपनी गेंदबाजी से ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करें और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करें।
KKR और PBKS हेड टू हेड आंकड़े
Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के बीच IPL में अब तक कुल 31 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें KKR ने 20 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं PBKS की बात करें तो उनके हाथ सिर्फ 11 मैचों में ही जीत हाथ लगी है।
हालांकि इस सीजन इन दोनों के बीच हुई पहली भिड़ंत में पंजाब ने बाजी मारते हुए कोलकाता को 7 रनों से मात दी थी। ऐसे में यह देखना है कि इस मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है।
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Kolkata Knight Riders (KKR)- जेसन रॉय, (रहमानुल्लाह गुरबाज़), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा।
Punjab Kings (PBKS)- शिखर धवन, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन