Ashes के दूसरे टेस्ट मैच में Nathan Lyon रचेंगे इतिहास

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा अब तक सिर्फ 6 खिलाड़ी अपने नाम कर पाए हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England और Australia) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा मैच 28 जून 2023 से खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन प्रतिष्ठित लॉर्ड्स के मैदान पर किया जाएगा। वहीं आपको बता दें इस मैच में सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) पर रहेगी। क्योंकि वो इस मैच में दो कारनामे अपने नाम करने वाले हैं। Lyon का ये ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 100वां टेस्ट मैच है, अब तक वो इस टीम के लिए 1 अगस्त 2013 से लगातार 99वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं, और ये मैच उनका 100वां टेस्ट मैच होगा।
वहीं Lyon लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अब तक दुनिया के छठे और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, इसके अलावा वो ये कारनामा हासिल करने वाले क्रिकेट जगत के पहले गेंदबाज होंगे। उनसे पहले ये कारनामा और पांच खिलाड़ी कर चुके हैं, जिसमें पहला नाम इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक का है, उन्होंने लगातार 159 मैच खेले थे। वहीं उनके अलावा एलन बॉर्डर ने 153, मार्क वॉ ने 107, सुनील गावस्कर ने 106 और ब्रेंडन मैकुलम ने लगातार 101 टेस्ट मैच खेले थे। अब उनका नाम भी इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ इस सूची में जुड़ जाएगा।
इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उनके पास एक कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। अगर Lyon ने 5 विकेट हासिल कर लिए, तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हो जाएंगे, और वो इस आंकड़े को छूने वाले आठवें गेंदबाज बनेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में Nathan Lyon के आंकड़े

ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान और अनुभवी स्पिनर Nathan Lyon ने अब तक खेले 121 टेस्ट मुकाबलों की 227 पारियों में लगभग 32 के औसत के साथ 495 विकेट अपने नाम किए हैं। Lyon ने टेस्ट क्रिकेट में 23 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं। वहीं उनका टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट है, जबकि पूरे मैच में 154 रन देकर 13 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा Lyon इस समय 799 रेटिंग के साथ ICC रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।
भारत के खिलाफ Lyon के आंकड़े हैं जबरदस्त
Nathan Lyon भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हमेशा सफल साबित हुए हैं, जिस वजह से इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी इस गेंदबाज के नाम ही है। आपको बता दें Lyon अब तक भारत के खिलाफ खेले 26 मैचों की 47 पारियों में 116 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 9 बार पांच विकेट और 2 बार दस या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम किया है।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी