Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

ODI क्रिकेट में टॉप 11 टीमों की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :June 24, 2023 at 4:32 PM
Modified at :June 24, 2023 at 4:32 PM
ODI क्रिकेट में टॉप 11 टीमों की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी

इन सभी बल्लेबाजों ने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए अपने देश के लिए ढेर सारे रन बनाने और उसकी सफलता में मदद करने से ज्यादा खास और कुछ नहीं है। वहीं असल खुशी तब देखने को मिलती है जब एक बल्लेबाज तीन-अंकीय अंक यानी की शतक बना लेता है क्योंकि वो शतक न सिर्फ उस बल्लेबाज के लिए बल्कि टीम के लिए काफी अहम होता है। वहीं सोने पर सुहागा तब होता है जब बल्लेबाज बहुत कम गेंदों पर अपना शतक पूरा कर ले और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाए।

तो चलिए आज हम वनडे क्रिकेट के शीर्ष 11 टीमों की तरफ से सबसे तेज शतकवीरों पर एक नजर डालेंगे।

11. Mushfiqur Rahim (60 गेंद बनाम Ireland)

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने मार्च 2023 में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ बांग्लादेश के लिए सबसे तेज एकदिवसीय शतक बनाया। टॉस में पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद, रहीम 34वें ओवर में 190/4 के स्कोर के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और फिर एक लुभावनी पारी खेली। 60 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेलकर उन्होंने बांग्लादेश को 349 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। लेकिन दुर्भाग्य से बांग्लादेश बारिश के कारण मैच नहीं जीत सका।

10. Sikandar Raza (54 गेंद बनाम Netherlands)

सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। 2023 एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर में, उन्होंने जिम्बाब्वे के तरफ से वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया। बता दें उन्होंने Netherlands के खिलाफ ये उपलब्धि अपने नाम की है। रजा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 54 गेंदों पर 8 छक्के और 6 चौके का लगाए। इसके अलावा उन्होंने सीन विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने नेपाल के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में 70 गेंदों में शतक लगाया था।

9. Virat Kohli (52 गेंद बनाम Australia)

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में ये कारनामा किया था।

उस मैच में Kohli ने 8 चौके और 7 छक्के लगाकर भारत को 39 गेंद शेष रहते ही ऐतिहासिक 362/1 रन तक पहुंचाया दिया था। वो उन लोगों में से नहीं हैं जो खेल को आखिरी ओवर तक ले जाना पसंद करते हैं। एक पारी में इतने छक्के लगाना उनके लिए अस्वाभाविक था। यह वास्तव में बल्लेबाजी का विकेट था और कोहली अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। इसके बाद जो हुआ वह आधुनिक बल्लेबाजी का मास्टर क्लास था। बता दें कि जब भारत ने मैच जीता तो उस समय कोहली 52 गेंद पर 100 रन बनाकर नॉटआउट थे।

8. Glenn Maxwell (51 गेंद बनाम Sri Lanka)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी पावर-हिटिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि वह इस सूची में भी शामिल हैं। मैक्सवेल ने ये पारी 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद Maxwell ने 51 गेंदों में एक तूफानी पारी खेलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। वहीं उन्होंने आउट होने तक 53 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए थे। 

7. Kevin O’ Brien (50 गेंद बनाम England)

आयरलैंड (Ireland) के पूर्व हरफनमौला बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन (Kevin O’ Brien) ने 2011 के विश्व कप में England जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ये उपलब्धि अपने नाम की, उनका वो शतक न सिर्फ किसी भी ICC टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक है, बल्कि Ireland की तरफ से किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है।

ओ'ब्रायन ने लगभग 12 साल पहले बेंगलुरु के मैदान पर में 50 गेंदों में शतक बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखा था, जब आयरलैंड ने 328 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच गेंद शेष रहते हुए इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था। उस मैच में उन्होंने 63 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए थे।

6. Sanath Jayasuriya (48 गेंद बनाम Pakistan)

तेज बल्लेबाजी की सूची महान श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के बिना पूरी नहीं हो सकती। सिंगापुर में सिंगर कप के पहले मैच में खेलते हुए, श्रीलंकाई क्रिकेट के बाएं हाथ के दिग्गज Sanath Jayasuriya ने 48 गेंदों में शतक बनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया था और इस तरह से वो अपने देश की तरफ से सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

यह पारी 1996 में सिंगापुर के पदांग क्रिकेट ग्राउंड में आई थी जिसे बल्लेबाजी का स्वर्ग कहा जाता है। श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए, Jayasuriya ने शतक के बाद भी स्कोर बनाना जारी रखा और 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 65 गेंदों में 132 रन बनाए। उन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 11 छक्के और 11 चौके लगाए थे।

5. Jos Buttler (46 गेंद बनाम Pakistan)

इंग्लिश क्रिकेट के आधुनिक समय के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज, जोस बटलर (Jos Buttler) इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2015 में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में केवल 46 गेंदों में वनडे में इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक बनाकर पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों से मैच छीन लिया था। Buttler ने अपनी उस तूफानी पारी में 8 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 223.08 के स्ट्राइक रेट से अपनी टीम को 50 ओवर में 355 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया था। उनके इस पारी के बदौलत इंग्लैंड ने आसानी से वह मैच जीत लिया था।

4. Brian Lara (45 गेंद बनाम Bangladesh)

वेस्टइंडीज (West Indies) के सबसे सफल और क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक ब्रेन लारा (Brian Lara) ने खेल के सभी प्रारूपों में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे इन दोनों प्रारूपों में ही वो सफल रहे हैं, बहुत से लोग उन्हें एक टेस्ट मैच में 400 रन बनाने के रिकॉर्ड के लिए जानते हैं। लेकिन वनडे के उनके शानदार रिकॉर्ड के बारे में शायद ही ज्यादा लोग जानते होंगे। उन्होंने 1999 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ दिया था जो उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए काफी मुश्किल था।

Lara की ये पारी छक्कों की जगह चौकों से भरी रही थी। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके की मदद से ये शतक पूरा किया था। वहीं उन्होंने 190 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ 62 गेंदों में 117 रन बनाकर पारी समाप्त की थी।

3. Shahid Afridi (37 गेंद बनाम Sri Lanka)

पाकिस्तान के पूर्व और सबसे खतरनाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 1996 में केवल 37 गेंदों पर उस समय वनडे का सबसे तेज शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आगमन की घोषणा कर दी थी। यह उनका दूसरा ही एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच था जिसमें उन्होंने ये कारनामा करते हुए बता दिया था कि आने वाले समय में वो और कितना कुछ हासिल कर सकते हैं।

Afridi ने 4 अक्टूबर 1996 को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ विलक्षण बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 चौके और 11 छक्के की मदद से 37 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

2. Corey Anderson (36 गेंद बनाम West Indies)

इस सूची में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) का नाम आता है। उन्होंने भी ये कारनामा वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ ही साल 2014 में किया था। उस मैच में Anderson ने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजों की दिशा बिगाड़ दी थी, और महज 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था।

वहीं उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 14 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 278.72 के स्ट्राइक रेट से कुल 131 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने बहुत ही आसानी से मैच को जीत लिया था।

1. AB De Villiers (31 गेंद बनाम West Indies)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने न सिर्फ अपने देश की तरफ से बल्कि वनडे के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया है। जिस वजह से वो इस सूची में पहले स्थान पर हैं, उन्होंने 18 जनवरी 2015 को जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ये कारनामा अपने नाम किया था। उस मैच में उन्होंने केवल 31 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। जबकि आउट होने तक उन्होंने 44 गेंदों पर 338.63 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए थे।

De Villiers की इस पारी में 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे, उनकी इस तूफानी पारी ने वेस्टइंडीज टीम की हवा निकाल दी थी। बता दें वो 39वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 247 रन था। शतक की बात तो भूल ही जाइए, उस समय लगभग 11 ओवर ही बचे थे, जिसमें किसी भी बल्लेबाज के द्वारा अर्धशतक बनाना भी बड़ी बात होती है लेकिन उस मैच में उन्होंने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ये उपलब्धि हासिल की उनकी इस पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 ओवर की समाप्ति पर 439 रन तक पहुंच गया था।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Advertisement