विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक ICC ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने ICC के हर एक इवेंट का खिताब अपने नाम किया है।
ICC ट्रॉफियां एक ऐसी चीज है जिसे हर क्रिकेट टीम जीतना चाहती है चाहे कुछ भी हो। क्योंकि ICC ट्राफियां क्रिकेट की दुनिया में किसी खास टीम का दबदबा दिखाने के लिए होती हैं आसान शब्दों में कहें तो जिस टीम ने सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती है उसे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम कहा जाता है। क्योंकि ICC ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होता, इस ट्रॉफी को जीतने के लिए बहुत अच्छा खेलना होता है और बाकी सारी टीमों को मात देते हुए शिखर पर बरकरार रहना होता है।
तो चलिए आज एक नजर डालते हैं उन टीमों के ऊपर जिन्होंने सर्वाधिक ICC ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है।
8. South Africa (1 ट्रॉफी)

South Africa हमेशा शानदार खेल के लिए जाने जाता है, खासकर ICC ODI विश्व कप और T20 विश्व कप जैसे सबसे बड़े टूर्नामेंट में। हालांकि, इसके बावजूद प्रोटियाज टीम अभी तक सिर्फ एक ICC ट्रॉफी जीतने में सक्षम हुई है। 1998 में आयोजित ICC के पहले Champions Trophy सत्र में South Africa जीता था, और वो जीत इस टीम की एकमात्र जीत है ICC इवेंट में उसके बाद से इस टीम ने कोई ICC इवेंट नहीं जीता।
ICC Champions Trophy (50 overs): 1998 (1)
7. New Zealand (2 ट्रॉफी)

क्रिकेट के ब्लैक कैप्स और सबसे मजबूत टीमों में से एक New Zealand ने अब तक केवल 2 ICC ट्रॉफी जीती हैं। पिछले कुछ सालों से वो ICC के हर इवेंट में फाइनल और सेमी फाइनल तक तो पहुंच रही हैं, लेकिन वहां जीत हासिल करने से मात खा जा रही हैं।
New Zealand ने 2002 में ICC Champions Trophy के रूप में अपना पहला ICC का खिताब जीता था। इसके 20 सालों बाद उन्होंने साल 2021 में एक लंबे अंतराल के बाद अपना खिताबी सूखा खत्म करते हुए पहले World Test Championship के फाइनल में भारत को हराकर दूसरी ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ICC Champions Trophy (50 overs): 2000 (1)
World Test Championship: 2021 (1)
6. Sri Lanka (3 ट्रॉफी)

Sri Lanka की टीम ने 3 ICC ट्रॉफी जीती हैं, और ये तीनों ट्रॉफी अलग-अलग इवेंट में उन्होंने जीती हैं। उन्होंने 1996 में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए ICC विश्व कप जीता और फिर वे ICC चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेता के रूप में खड़े हुए, जो 2002 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आयोजित हुआ था। वहीं 2014 में उन्होंने भारत को फाइनल में हराकर ICC T20 विश्व कप का खिताब जीता।
ICC ODI World Cup (50 overs): 1996 (1)
ICC T20 World Cup (20 overs): 2014 (1)
ICC Champions Trophy (50 overs): 2002, संयुक्त विजेता (1)
5. Pakistan (3 ट्रॉफी)

श्रीलंका की तरह, Pakistan ने भी 3 अलग-अलग ICC ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने पहली बार साल 1992 में खिताब जीता था, जब पाकिस्तान ने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी की थी। दूसरी ICC ट्रॉफी 2009 में आई जब उन्होंने T20 World Cup फाइनल में श्रीलंका को हराया। वहीं 2017 में, पाकिस्तान ने फाइनल में अपने पड़ोसी देश भारत को हराकर अपनी पहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती। तो इस तरह से पाकिस्तान कुल 3 बार ICC का खिताब जीत चुका है।
ICC ODI World Cup (50 overs): 1992 (1)
ICC T20 World Cup (20 overs): 2009 (1)
ICC Champions Trophy (50 overs): 2017 (1)
4. England (3 ट्रॉफी)

क्रिकेट के घर यानी जहां से क्रिकेट की शुरुआत हुई England, इस टीम ने बहुत अधिक ICC ट्रॉफियां नहीं जीती हैं, लेकिन वर्तमान में, वे ODI और T20 दोनों प्रारूपों में डिफेंडिंग चैंपियन हैं। इंग्लैंड ने 2010 में अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीती जब उन्होंने T20 विश्व कप फाइनल में अपने सामने खड़ी ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस उपलब्धि के बाद, इंग्लैंड ने 2019 में काफी लंबे अंतराल के बाद एकदिवसीय विश्व कप अपने घर में जीता। वहीं 2022 में, इंग्लैंड ने दूसरी बार T20 विश्व कप जीता और अपनी ट्राफियों की संख्या बढ़ाकर तीन कर ली।
ICC ODI World Cup (50 overs): 2019 (1)
ICC T20 World Cup (20 overs): 2010, 2022 (2)
3. West Indies (5 ट्रॉफी)

एक समय पर क्रिकेट की सबसे शक्तिशाली टीम रही West Indies ने क्रिकेट की दुनिया पर राज किया और ICC ODI विश्व कप के पहले दो संस्करण जीते। लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी एकदिवसीय विश्व कप नहीं जीता। हालांकि, वेस्ट इंडीज की टीम ने 2004 में एक नए इवेंट में अपनी छाप छोड़ी और अपनी पहली ICC Champions Trophy जीती। इसके अलावा, वेस्टइंडीज टीम ने 2012 और 2016 में दो T20 विश्व कप खिताब भी जीते हैं और 2 T20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन गई।
ICC ODI World Cup (50 overs): 1975, 1979 (2)
ICC T20 World Cup (20 overs): 2012, 2016 (1)
ICC Champions Trophy (50 overs): 2004 (2)
2. India (7 ट्रॉफी)

जब ICC ट्रॉफी जीतने की बात आती है तो दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट यानी की भारत (India) इस सूची में दूसरे स्थान पर है। भारत जब भी ICC का खिताब जीता है तब-तब उनकी जीत के साथ कुछ मीठी यादें हमारे यादों में बस गई है, जिन्हें हम आज भी याद करते हैं। खासकर Mahendra Singh Dhoni के नेतृत्व में जब भारत ने सात साल में 3 अलग-अलग ICC ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था। भारत ने 1983 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था।
इसके अलावा उन्होंने 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एक टी20 विश्व कप का खिताब भी जीता। वहीं उन्होंने ने 2002 (संयुक्त) और 2013 में दो बार Champions Trophy का खिताब भी जीता है। भारतीय टीम ने अपनी छठी और सबसे हालिया ट्रॉफी 2024 में जीती, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी। ये भारतीय टीम की दूसरी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी है, इससे पहले टीम ने 2007 में जीता था। बता दें इस ट्रॉफी को जीतते ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गई है, साथ ही टीम ने वेस्टइंडीज को इस मामले में पछाड़ दिया है।
2024 में छठा आईसीसी खिताब जीतने के बाद 2025 में भारत ने एक बार फिर अपना दम दिखाते हुए सातंवा खिताब अपने नाम किया। भारत ने 2025 में अपना रिकॉर्ड तीसरा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। उन्होंने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
ICC ODI World Cup (50 overs): 1983, 2011 (2)
ICC T20 World Cup (20 overs): 2007, 2024 (2)
ICC Champions Trophy (50 overs): 2002,2013, 2025 (3)
1. Australia (10 ट्रॉफी)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास पांच World Cup Trophy हैं। उन्होंने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर एक टी20 विश्व कप का खिताब भी जीता। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में दो बार Champions Trophy भी जीता है।
अब 2023 में World Test Championship (WTC) में जीत के साथ वे तीनों प्रारूपों में ICC का खिताब जीतने वाली पहली और एकमात्र टीम बन गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर छठी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया, इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 10 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। इसके अलावा ICC की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर है।
ICC ODI World Cup (50 overs): 1987, 1999, 2003, 2007, 2015, 2023 (6)
ICC T20 World Cup (20 overs): 2021 (1)
ICC Champions Trophy (50 overs): 2006,2009 (2)
World Test Championship: 2023 (1)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी