मिल गया Money in the Bank ब्रीफकेस का विजेता

Logan Paul की लोकप्रियता को देख कर WWE उन्हें दे सकती है एक बड़ा पुश।
लोगन पॉल (Logan Paul) ये एक ऐसा नाम हैं जिसने पिछले कुछ समय में WWE में काफी लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में Seth Rollins के खिलाफ लड़ा था। इस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में मिली हार के बाद से Logan Paul ने कोई मैच नहीं लड़ा था और फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस भी कर रहे थे। लेकिन 19 जून को Raw के एपिसोड में उन्होंने अचानक से वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। ये ही नहीं उन्हें बिना किसी मैच के सीधा Money In The Bank के लैडर मैच में डाल दिया गया।
लोगन पॉल ने हमेशा से ही अपने प्रदर्शन द्वारा सभी का दिल जीता है। इसी वजह से लोगन अगर Money in the Bank में मैच लड़ते हैं, तो यह काफी बड़ी चीज होगी। WrestleMania 39 के बाद उन्हें पहली बार एक्शन में देखना खास रहेगा। वहीं अनुमान तो ये है कि WWE उन्हें अगला Money in the Bank का विजेता बना देगी। क्योंकि जिस तरह अचानक से उनकी वापसी कराई गई और बिना किसी मैच के सीधा उन्हें इस ब्रीफकेस मैच में डाल दिया गया उससे काफी हद तक साफ है कि अब WWE उन्हें इस ब्रीफकेस का अगला विजेता बनाना चाहती है।
Also Read: आ गया Seth Rollins के टाइटल का अगला दावेदार
किन कारणों के चलते WWE बनाना चाहेगी Logan Paul को अगला Money in the Bank विजेता

इस बात पर कोई शक नहीं है कि लोगन पॉल के पास शानदार इन रिंग कौशल है और वो मिस्टर Money in the Bank के रूप में बढ़िया काम कर सकते हैं। वैसे तो Logan Paul एक पार्ट टाइमर हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने WWE के साथ 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिस वजह से अनुमान ये है कि WWE उन्हें ब्रीफकेस का विजेता बना सकती है।
Logan Paul ने अभी तक WWE में कुछ ही मैच लड़े हैं। लेकिन इन सभी मैचों में पॉल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। आपने Royal Rumble और WrestleMania 39 में उनका शानदार प्रदर्शन देखा होगा। जहां उन्होंने अपने हाई फ्लाइंग मूव्स से सभी को दंग कर दिया था। इस मैच में बतौर रिस्क टेकर वो बाकी सभी सुपरस्टार्स के मुकाबले काफी अच्छे हैं और उनके स्किल्स भी शानदार हैं। ये ही नहीं बल्कि Paul के व्यक्तित्व को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी WWE फैन फॉलोइंग भी बहुत बड़ी है जैसा की हमने उनकी Raw के एपिसोड में वापसी के बाद देखा। जब उनके आते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
इसके अलावा एक बड़ा कारण है कि Logan एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं और वो अपने साथ ढेरों व्यूअर्स को WWE के साथ जोड़ते हैं। जिस वजह से उनके आने के बाद इस कंपनी की व्यूअरशिप में अत्यधिक उछाल देखने को मिलते हैं। इसलिए अगर वो Money in the Bank ब्रीफकेस जीत गए तो उनकी जीत से WWE को फायदा हो सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल