Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

आ गया Seth Rollins के टाइटल का अगला दावेदार

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :June 22, 2023 at 6:43 PM
Modified at :June 22, 2023 at 6:43 PM
आ गया Seth Rollins के टाइटल का अगला दावेदार

Night of Champions में AJ Styles को हराकर Rollins बने थे नए WWE चैंपियन।

WWE के Raw ब्रांड के लिए साल 2023 में एक नए World Heavyweight Championship की घोषणा हुई, ये चैंपियनशिप Raw के शो का प्रमुख चैंपियनशिप है और यह वर्तमान में Seth Rollins के पास है। Rollins ने 27 मई को सऊदी अरब के जेद्दा में हुए Night of Champions में AJ Styles को हराया था। जिसके बाद वो नए World Heavyweight Champion बने थे। उसके बाद से अभी तक उन्होंने इस टाइटल को सिर्फ एक बार Damian Priest के खिलाफ Raw के एपिसोड में डिफेंड किया था जहां उन्होंने बड़ी आसानी से अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। 

जिसके बाद 13 जून को हुए मंडे नाइट Raw के एपिसोड में एक बड़े मैच की घोषणा Finn Balor बनाम Seth Rollins के रूप में हुई। उस एपिसोड में Finn ने Rollins को World Heavyweight Championship के लिए चुनौती दी। जिसके बाद Rollins ने उनकी चुनौती का स्वीकार किया और उन दोनों के बीच में WWE Championship के लिए मैच का आयोजन किया गया है। Rollins ने इस मैच के लिए बिना किसी हिचकिचाहट के हां कर दिया था, क्योंकि वो हमेशा लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं।

अब इन दोनों के बीच 1 जुलाई 2023 को होने वाले Money In The Bank इवेंट में मैच होगा। जहां पूरी उम्मीद इस चीज की है की वहां Rollins, Balor को हराते हुए अपना टाइटल आसानी से रिटेन कर लेंगे। क्योंकि WWE इतनी आसानी से और इतनी जल्दी Rollins को हराने के बारे में नहीं सोचेगी।

Also Read: मिल गया Money in the Bank ब्रीफकेस का विजेता

कौन खत्म करेगा Rollins का चैंपियनशिप रन

Seth Rollins

Seth Rollins इस समय इस कंपनी के बेहतरीन और प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में रहते हुए कई उपलब्धियां हासिल की है। उनके उपलब्धियों को देखते हुए WWE उनके बराबर का कोई विरोधी अब तक ढूंढ नहीं पाया है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि WWE का इंतजार खत्म हो चुका है। दरअसल, पूर्व NXT चैंपियन Tommaso Ciampa ने एक लंबे समय बाद 19 जून को हुए Raw के एपिसोड में अपनी वापसी की वापसी करते ही Ciampa ने Miz पर अटैक कर दिया।

उनकी एंट्री और फैन फॉलोइंग को देखते हुए लगा की WWE Championship के लिए वो एक मजबूत दावेदार हैं। क्योंकि चैंपियन बनने के लिए उनके अंदर सारे गुण है न सिर्फ उनके अंदर शानदार इन रिंग स्किल्स हैं बल्कि उनका हील कैरक्टर भी सभी को बहुत पसंद आता है। जब उन्होंने वापसी करते ही Miz पर अटैक किया उस समय सभी फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद आया।

जिस वजह से इस समय ये अनुमान है कि WWE अगर चाहे तो Ciampa को चैंपियनशिप मैच में डाल सकते हैं और अगर उन्हें पुश देने के बारे में सोचा तो क्या पता उन्हें ही अगला चैंपियन बना दे। क्योंकि जब वो NXT चैंपियन थे उस समय भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था। जिसे देखते हुए लग रहा है कि WWE उनके नाम पर विचार कर सकती है।

SummerSlam तक क्या रहेगा WWE का प्लान

फिलहाल, Money In The Bank में Finn Balor और Seth Rollins का मैच है लेकिन अभी चांस इस चीज के हैं कि Seth Rollins अपना टाइटल उनके खिलाफ रिटेन कर लेंगे। जिसके बाद WWE इन दोनों के बीच की राइवलरी को और बड़ा बनाना चाहेगी और इन दोनों के बीच SummerSlam में एक और बार भिड़ंत करवाएगी। जहां हमें Demon Balor देखने को मिल सकते हैं अगर तब भी Seth ने उन्हें हरा दिया। तब जाकर WWE के पास एक नया चेहरा Tommaso Ciampa के रूप में सामने आएगा।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement