टॉप पांच स्पिन गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इस सूची में दो भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने भी अपनी जगह बनाई है इन दो में से एक भारतीय टीम का मौजूदा सबसे सफल स्पिन गेंदबाज है।
क्रिकेट के खेल में जितना योगदान बल्लेबाजों का होता है ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में, ठीक उतना ही योगदान एक गेंदबाज का होता है कम से कम रन पर पूरी टीम को समेटने में। अगर किसी टीम में अच्छे गेंदबाज है तो उस टीम को हराना काफी मुश्किल होता है और खासकर क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में, ये एक ऐसा फॉर्मेट है जहां गेंदबाज और विशेष रूप से स्पिन गेंदबाज अगर सही जगह अपनी फिरकी का इस्तेमाल करके गेंदबाजी करे तो जल्दी से ज्यादा से ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं।
क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अभी तक देखने को मिले हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बहुत सारे विकेट चटकाए हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन पांच स्पिन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
इन स्पिन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं:
5. Ravichandran Ashwin

इस सूची में पांचवा नाम भारतीय टीम के दिग्गज और मौजूदा सबसे सफल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का है। उन्होंने 2011 से अब तक खेलते हुए कुल 516 विकेट हासिल किए हैं।
टीम- भारत
विकेट- 516
भारतीय टीम के वर्तमान और दूसरे सबसे सफल स्पिनर Ravichandran Ashwin ने अब तक अपने 10 साल से ज्यादा के टेस्ट करियर में कुल 100 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 189 पारियों में उन्होंने 23.69 के औसत के साथ कुल 516 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में 36 बार 5 विकेट और आठ बार 10 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेना रहा, जबकि पूरे मैच में 140 रन देकर 13 विकेट रहा है।
4. Nathan Lyon

इस लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का है। उन्होंने अभी तक अपने 10 साल से लंबे टेस्ट करियर में कुल 527 विकेट लिए हैं।
टीम- ऑस्ट्रेलिया
विकेट- 527
ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान और दूसरे सबसे सफल स्पिनर Nathan Lyon ने अब तक खेले 129 टेस्ट मुकाबलों की 242 पारियों में लगभग 30.85 के औसत के साथ 527 विकेट अपने नाम किए हैं। Lyon ने टेस्ट क्रिकेट में 24 बार 5 विकेट और 5 बार 10 विकेट लिए हैं। वहीं उनका टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट है, वहीं पूरे मैच में 154 रन देकर 13 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
3. Anil Kumble

भारत के सबसे सफल और सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। Kumble ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 619 विकेट लिए हैं।
टीम- भारत
विकेट- 619
भारतीय टीम के इस पूर्व स्पिन गेंदबाज ने अपने 18 साल के लंबे टेस्ट करियर में कुल 132 मैच खेले हैं, जिसकी 236 पारियों में 29.65 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 619 विकेट लिए हैं। इसके अलावा Kumble ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं। वहीं उनका टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट है, वहीं पूरे मैच में 149 रन देकर 14 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
2. Shane Warne

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और दिवंगत स्पिन गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनके जैसा महान गेंदबाज शायद ही आजतक कोई दूसरा हुआ हो, वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे। Warne के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
टीम- ऑस्ट्रेलिया
विकेट- 708
Shane Warne ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 708 विकेट झटके। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 25.41 का रहा है। इसके अलावा Warne ने अपने 145 मैचों के दौरान 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट और पूरे मैच में 128 रन देकर 12 विकेट लेने का बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज है।
1. Muttiah Muralitharan

श्रीलंका के पूर्व और विश्व के सबसे बेहतरीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। Muralitharan ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट लिए हैं।
टीम- श्रीलंका
विकेट- 800
श्रीलंका के इस दायें हाथ के स्पिन गेंदबाज Muttiah Muralitharan ने अपने टेस्ट करियर में कुल 133 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 230 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 800 विकेट लिए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में उनका गेंदबाजी का औसत 22.72 का था। इसके अलावा Muralitharan ने अपने 133 टेस्ट मैच के दौरान 67 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उनका टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 9 विकेट है, वहीं पूरे मैच में 220 रन देकर 16 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)