WTC Final: शर्मनाक हार के बाद Rohit Sharma हुए निराश, बताया कहां की टीम ने गलतियां

रोहित ने द ओवल, लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC WTC फाइनल में 15 और 43 रन बनाए।
World Test Championship (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत को लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल में भारत को मात दी थी। भारत को दो बार निराशा हाथ लगी और उनके खिताबी सूखे को खत्म करने का सपना भी चकनाचूर हो गया। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बहुत निराश नजर आए, और मैच के बाद उन्होंने गिन-गिन कर अपनी टीम की गलतियों को बताया।
Rohit Sharma ने मैच के बाद कहा, यह मैच जीतना कहीं से भी उतना आसान नहीं था। हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरुआत की थी, और पहले सेशन में हमारी गेंदबाजी भी अच्छी हुई थी। हालांकि, उसके बाद हमने अपना लय खो दिया और हम मैच से बाहर होते गए। इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों और खासकर Travis Head और Steve Smith को दिया जाना चाहिए। जिन्होंने इस मुश्किल मैच में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन किया।
उन्होंने ये भी कहा की Travis Head और Steve Smith की बढ़िया साझेदारी के वक्त से ही मैच हमारे हाथों से धीरे-धीरे निकलना शुरू हो गया था। जिसके बाद पहली पारी में हमारी खराब बल्लेबाजी के बाद ये साफ हो गया था कि यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है। इसके बावजूद हमने वापसी करने और मैच को जीतने की हर संभव कोशिश की काफी कड़ा संघर्ष किया। लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया। खेर ऑस्ट्रेलिया को इस जीत के लिए ढेर सारी बधाई। हमने अपने प्रदर्शन के बारे में काफी बातें की है, कई रणनीति बनाए लेकिन वे कारगर साबित नहीं हुए। लेकिन ये सभी चीजें जीवन का हिस्सा है और खेल में ऐसा होता रहता है।
Rohit ने कहा बल्लेबाजी बनी हार का कारण
इसके अलावा Rohit ने पहली पारी में टीम को एक अच्छी साझेदारी करके संभालने के लिए Ajinkya Rahane और Shardul Thakur की बल्लेबाजी की बहुत तारीफ भी की। उन दोनों ने 150 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद टीम को संभाला और हमने अच्छी वापसी भी की। इसके साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाजी भी की और ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रन बनाने से रोका, लेकिन एक बार फिर जब बात बल्लेबाजी की आई तो हमने फिर से बहुत खराब प्रदर्शन किया।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी