WTC फाइनल में Steve Smith अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से, इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला।
World Test Championship (WTC) का फाइनल मुकाबला अब लगभग करीब आ चुका है, इस मैच की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें खिताबी भिड़ंत में एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगी। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार World Test Championship के फाइनल में अपनी जगह बनाई है, वहीं भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का कारनामा किया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के ही कप्तान चाहेंगे की उनके टीम के सबसे अनुभवी और इन फॉर्म बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें, ताकि उन्हें रन बनाने में ज्यादा तकलीफ न हो।
ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस मैच में एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं, क्योंकि इस समय वो न सिर्फ अच्छे लय में मौजूद है बल्कि उन्हें विदेशी धरती पर बल्लेबाजी करना बहुत पसंद भी हैं। जिस वजह से Smith भारतीय गेंदबाजी क्रम के लिए कई समस्याएं खड़ी कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लेग स्पिनर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले न्यू साउथ वेल्स के इस क्रिकेटर ने गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी को चुन कर अपने इस छोटे से करियर में कई सफलताएं हासिल की है और बहुत सारे सर्वश्रेष्ठ आंकड़ो को तोड़ा है।
2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने के बाद से, इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक खेले 96 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 59.80 के अच्छे औसत के साथ अब तक कुल 8,792 रन बनाए हैं। जबकि आने वाले कुछ मैचों में वो इन रनों की संख्या को और अधिक बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड है जो Smith, World Test Championship के फाइनल में अपने नाम कर सकते हैं।
तो चलिए एक नजर डालते हैं उस रिकॉर्ड के ऊपर जिसे आने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में Steve Smith हासिल कर सकते हैं।

सबसे तेज 9000 टेस्ट रन-
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज Steve Smith के नाम 96 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 8792 रन हैं। लेकिन 7 जून से शुरु हो रहे WTC फाइनल में Smith 9000 रनों के आंकड़े को छु सकते हैं, इस आंकड़े को छुने से वो सिर्फ 208 रन पीछे हैं। इसके अलावा अगर Smith अगली 2 पारियों में 208 रन बना लेते हैं तो वो श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के सबसे तेज 9000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उन्हें इस मामले में पछाड़ देंगे।
संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए स्टीव स्मिथ के पास केवल 2 पारियां हैं, और वह भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल में इस उपलब्धि को हासिल करने की हर संभव कोशिश करेंगे। Sangakkara ने अपनी 172 पारी में 9000 रन बनाए थे और Smith अब उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब है।
WTC का फाइनल मुकाबला द ओवल के मैदान पर खेला जाना है, और इस मैदान पर Smith का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है। वो यहां पर इससे पहले 2 शतक भी जमा चुके हैं, इसके साथ ही इस मैदान पर उनका औसत 90 से ज्यादा का है। ऐसे में ये अनुमान लगया जा रहा है कि वह न सिर्फ Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, बल्कि फाइनल में भारत की जीत के बीच में आ सकते हैं।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी