Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

WTC Final 2023: भारतीय कप्तान Rohit Sharma के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :June 7, 2023 at 7:44 PM
Modified at :June 7, 2023 at 8:01 PM
Post Featured

International Cricket में बतौर ओपनर 13,000 रन पूरा करने से मात्र 27 रन दूर हैं रोहित।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बुधवार यानी 7 जून से 11 जून तक से World Test Championship (WTC) का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत के नजरिए से तो काफी बड़ा है क्योंकि अगर वो टेस्ट चैंपियन बनते हैं तो न सिर्फ उनका खिताबी सूखा खत्म होगा, बल्कि वो पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिन्होंने ICC के सभी ट्रॉफी को जीता हो।

भारत के अलावा ये मैच उनके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी बेहद खास साबित हो सकता है। एक तरफ जहां Rohit पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीं उनके पास इस मैच में बतौर बल्लेबाज एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

दरअसल, इस फाइनल मुकाबले में Rohit के सामने बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोहरी चुनौती होगी। लेकिन इस बीच वो एक बड़ा कारनामा भी कर सकते हैं, और वो ये है की एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है। Rohit Sharma को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 13,000 रन पूरे करने के लिए अब मात्र 27 रन की दरकार है। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो वो International Cricket में बतौर ओपनर 13,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

Rohit Sharma के ओपनिंग आंकड़े

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने International Cricket में बतौर ओपनर अभी तक 12973 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 38 शतक भी शामिल हैं, इसके अलावा उनकी औसत 46.33 की रही है। Rohit ने सबसे ज्यादा सफलता वनडे प्रारूप में हासिल की, जहां उन्होंने 157 मैचों में बतौर ओपनर 28 शतकों की मदद से 7807 रन बनाए। वहीं 2019 से टेस्ट प्रारूप में ओपनिंग करने के बावजूद उन्होंने काफी सफलता हासिल की है।

उन्होंने 22 टेस्‍ट में 7 शतकों की मदद से 1794 रन बनाए। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं उन्‍होंने 114 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक की मदद से 3372 रन बनाए हैं। Rohit Sharma के आंकड़े बतौर ओपनिंग बल्लेबाज बहुत अच्छे हैं जिस वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में दिग्गज ओपनर्स में से एक माना जाता है।

Rohit Sharma

Sachin और Sehwag की सूची में शामिल हो सकते हैं Rohit 

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज Rohit Sharma अगर आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में 27 रन बना लेते हैं तो एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर वो International Cricket में 13,000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से बतौर ओपिनंग बल्लेबाज 13,000 या उससे ज्यादा रन तक पहुंचने का कारनामा अब तक सिर्फ दो भारतीय दिग्गज बल्लेबाज पूरा कर चुके हैं। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) हैं। अब Rohit 27 रन बनाते ही Sachin और Sehwag की सूची में शामिल हो जाएंगे।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement