पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Virat Kohli पर कसा तंज, कहा फैब-4 में रहने के लायक नहीं

साल 2020 के बाद से विराट का टेस्ट क्रिकेट में औसत गिरकर 29.69 का हो गया है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन अभी उन्होंने एक लंबे वक्त बाद अपने बुरे दौर से उबर कर वापसी की है। इसके बावजूद उनकी आलोचनाओं का सिलसिला रुका नहीं है, और इसका सबसे बड़ा कारण है पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में उनका खराब प्रदर्शन। दरअसल, विराट ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में तो अच्छी वापसी कर ली है, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनके लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही।
उनके लिए ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदें परेशानी का सबब बनी हुई हैं और इसका एक उदाहरण हमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए WTC फाइनल में देखने को मिला। टेस्ट क्रिकेट में उनके इस खराब फॉर्म को देखते हुए अब भारत के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट पंडित, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उन्हें फैब-4 (Fab Four) से बाहर करने तक की मांग कर दी है। इसके साथ ही बाबर आजम को उनकी जगह इस लिस्ट में शामिल करने की बात कही है।
‘फैब-4 में रहने लायक नहीं विराट’
आपको बता दें विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को टेस्ट क्रिकेट में उनके आकर्षक रिकॉर्ड के लिए 'फैब फोर' का नाम दिया गया था। लेकिन साल 2020 के बाद से विराट कोहली के आंकड़े इस फॉर्मेट में लगातार गिरते गए हैं और उन्हें अब संघर्ष करता हुआ देखा जा सकता है। जिसे देखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा की ‘टेस्ट क्रिकेट में 'फैब फोर' को घटाकर अब 'फैब थ्री' कर दिया जाना चाहिए।
क्योंकि लाल गेंद वाले क्रिकेट में कोहली की बल्लेबाजी लगातार कमजोर होती जा रही है और उनकी गुणवत्ता भी पहले के मुकाबले कम हुई है’। जबकि अन्य तीन बल्लेबाज लगातार विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं। जिस वजह से अब कहा जा सकता है कि कोहली इस सूची में रहने लायक नहीं है।
बाबर हो सकते हैं इस सूची में शामिल होने के हकदार
आकाश चोपड़ा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2020 की शुरुआत के बाद से कोहली के टेस्ट आंकड़ों में भारी गिरावट आई है। बता दें साल 2020 के बाद उन्होंने 25 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1277 रन बनाए हैं, जो उनके अनुरूप नहीं है। उनका औसत भी गिरकर 29.69 का हो गया है और इस दौरान उन्होंने मात्र एक शतक बनाया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि फैब-4 में केन विलियमसन और जो रूट की जगह पूरी तरह से बनती है और उन्हें लेकर किसी भी प्रकार का डाउट नहीं है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ का औसत 50 से ऊपर है और उनके शतकों की संख्या को देखते हुए वह इस लिस्ट में पूरी तरह रहना डिजर्व करते हैं। लेकिन कोहली के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि अब उन्हें इस ग्रुप से बाहर कर देना चाहिए और उनकी जगह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम जोड़ने पर विचार करना चाहिए। क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला है।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 12 साल
हाल ही में, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे किए और सोशल मीडिया पर एक छोटी पोस्ट के जरिए सभी का आभार व्यक्त किया। भारत के पूर्व कप्तान ने 20 जून 2011 को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से उन्होंने अब तक 109 टेस्ट खेले और 48.72 की औसत से 8,479 रन बनाए हैं। जिसमें 28 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)