Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच बल्लेबाज जिन्हें Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट किया है

Published at :July 31, 2023 at 3:37 AM
Modified at :July 31, 2023 at 3:37 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


17 साल के लंबे करियर में ब्रॉड ने कई उतार चढ़ाव के देखने के बाद कुछ बेहतरीन उपलब्धियां अपने नाम की है।

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड का अंतिम स्पैल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में होगा। ब्रॉड ने पांचवें एशेज टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति पर एक धमाकेदार घोषणा की। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए अपने शानदार 17 साल लंबे करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। 

वह टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, वो मुरली, वार्न, एंडरसन और कुंबले की प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने के बाद संन्यास ले रहे हैं। ब्रॉड के साथ रेड-बॉल क्रिकेट में भी कई बल्लेबाजों की व्यक्तिगत लड़ाइयां हुई। ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें 'बनी ऑफ ब्रॉड' के नाम से जाना जाता था और जब भी वह उन्हें गेंदबाजी करते थे तो वे उनके शानदार स्पैल के आगे घुटने टेक देते थे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्हें ब्रॉड ने सबसे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

इन पांच बल्लेबाजों का Stuart Broad ने सबसे ज्यादा बार किया है शिकार:

5. Tom Latham- 10 बार

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ रन बनाने के लिए हर बार काफी संघर्ष करना पड़ा है। ब्रॉड का बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजों के साथ प्रेम और संबंध नया नहीं है और उनमें से अधिकांश को अंदर आती गेंदों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में टॉम लैथम को 10 बार आउट किया है और लैथम उनका 400वां टेस्ट विकेट भी थे। लैथम को ब्रॉड की इनस्विंगर के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा।

4. AB De Villiers- 10 बार

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स को तीनों फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वर्तमान पीढ़ी में बहुत से लोगों ने तीनों प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं किया है। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एबी डिविलियर्स की किस्मत भी खराब रही। टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ डिविलियर्स का औसत 20 से कम रहा क्योंकि जब भी उन दोनों का सामना हुआ तो ब्रॉड का पलड़ा भारी रहा, ब्रॉड ने उन्हें कुल 10 बार बाहर का रास्ता दिखाया है।

3. Michael Clarke- 11 बार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को भी स्टुअर्ट ब्रॉड का सामना करते समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा। चूंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने हर दो साल के चक्र में एशेज में एक-दूसरे का काफी सामना किया है, ब्रॉड ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में धूल चटाई। ब्रॉड ने अपने करियर में 11 बार माइकल क्लार्क का विकेट हासिल किया है।

2. Steve Smith- 11 बार

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपने धैर्य के लिए जाने जाते हैं और मध्यक्रम में रहते हुए उन्होंने हर गेंदबाज को अपनी एकाग्रता से संघर्ष करने के लिए मजबूर किया। ब्रॉड ने भले ही टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को 11 बार आउट किया हो, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर स्मिथ का प्रदर्शन भी ब्रॉड के खिलाफ बेहतर है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्मिथ का औसत 45 से ऊपर है।

1. David Warner- 17 बार

David Warner

स्टुअर्ट ब्रॉड के पास 5वें एशेज टेस्ट की अंतिम पारी में 18वीं बार वॉर्नर को अपना शिकार बनाने का मौका होगा। जब वार्नर इस बड़े मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे। ब्रॉड ने इंग्लैंड में हुए 2019 में आखिरी एशेज सीरीज के दौरान उन्हें अपना वॉकिंग विकेट बनाया था। ब्रॉड ने उन्हें 8 बार एक ही तरह से आउट किया था। वार्नर को ब्रॉड के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है और उन्होंने 17 बार स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों अपना विकेट गंवाया है।

Latest News
Advertisement