India ने जीत के साथ किया WTC 2023-25 चक्र का आगाज, जानें अंक तालिका का हाल

भारत ने आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र की अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया।
भारत (India) ने अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) 2023-25 अभियान की शुरुआत एक शानदार अंदाज में करते हुए, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के तीसरे दिन ही जीत हासिल कर सराहनीय, 12 अंक अर्जित कर लिए हैं। वेस्टइंडीज का टॉस जीतना असफल रहा, क्योंकि उनके लापरवाह रवैये के कारण वो पहली पारी में केवल 150 रन का मामूली स्कोर ही बना पाए। इसके विपरीत, यशस्वी जयसवाल के 171 रनों की पारी, जबकि रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के 76 रनों की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित की। वहीं 271 रन की मजबूत बढ़त हासिल की।
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, बिगड़ती पिच ने रविचंद्रन अश्विन का काफी साथ दिया, जिन्होंने 7 विकेट निकालकर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। पिच का टर्न, उछाल और असमान व्यवहार मेजबान टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ और वे मैच को चौथे दिन तक खींचने में असमर्थ रहे। वेस्टइंडीज की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 141 रन से शानदार जीत हासिल की।
वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट के बाद ICC WTC 2023-25 अंक तालिका:
भारत की तीन दिवसीय शानदार जीत ने उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से उन्हें 12 अंक अर्जित हुए हैं और उनका 100% जीत का रिकॉर्ड कायम हुआ है। ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 3 मैचों में 22 अंकों के साथ 61.11% की जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच, इंग्लैंड 3 मैचों में 10 अंकों और 27.78% की जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

आपको बता दें वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 से 25 जुलाई तक पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा, ये टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच होगा जिसमें वेस्टइंडीज की जीत से सीरीज ड्रॉ होगा और यदि भारत जीता तो वो 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लेगा।
India तीसरी बार पहुंच सकता है फाइनल में
WTC के शुरुआती दो चक्र में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। हालांकि, दोनों बार फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल में हराया। आपको बता दें, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर दो स्थान में रहने वाली टीमें फाइनल खेलती हैं। भारतीय टीम फिलहाल इस अंक तालिका में शीर्ष पर हैं और अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS