अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 'Five Wicket Haul' लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज

टेस्ट में सबसे ज्यादा जबकि वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है।
क्रिकेट के एक लंबे इतिहास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजों को इस खेल का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है, चाहे वो टेस्ट हो या वनडे बल्लेबाजों को अधिक महत्व दिया जाता है। लेकिन गेंदबाज भी पीछे न रहते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज के लिए सबसे अच्छे कारनामों में से एक है किसी पारी में पांच विकेट हॉल (Five Wicket Haul) या उससे ज्यादा विकेट लेना। क्योंकि अपने दम पर बल्लेबाजी करने वाली आधी टीम को आउट करना बहुत सराहनीय उपलब्धि है।
इसलिए क्रिकेट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को हमेशा सफल माना जाता है। वहीं इस खेल के इतिहास में कई गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये कारनामा न जाने कितनी बार किया हो और अकेले ही सामने वाली टीम को पराजित कर दिया हो।
तो चलिए हम आपको बताते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों के बारे में:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 'Five Wicket Haul' लेने वाले गेंदबाज:
5. Glenn McGrath (ऑस्ट्रेलिया)- 36

ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) निस्संदेह से क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। लंबे दाएं हाथ का यह गेंदबाज अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर था। उन्होंने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 2007 में अपना आखिरी मैच खेला।
मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए, एक समय उनके नाम टेस्ट में किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में एक हैट्रिक सहित 29 बार पांच विकेट लिए। टेस्ट के अलावा वनडे में उन्होंने 250 मैचों में 381 विकेट के साथ 7 बार पांच विकेट लिए। कुल मिलाकर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 36 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
4. Anil Kumble (भारत)- 37

भारत के सबसे महान लेग स्पिनर, अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने अद्भुत करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और इस खेल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में अपनी जगह भी बनाई है। उन्होंने भारत के लिए खेले 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं। बता दें कुंबले ने टेस्ट में 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। जबकि वनडे में खेले 271 मैचों में उन्होंने 337 विकेट के साथ 2 बार पांच विकेट हासिल किए। कुंबले भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं जिनके नाम भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं, वहीं वो भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा 37 बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
3. Shane Warne (ऑस्ट्रेलिया)- 38

इस सूची में तीसरे स्थान पर दिवंगत महान गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) हैं, जो क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर थे। वार्न, जिन्हें अक्सर सीमित ओवरों के क्रिकेट में लेग स्पिन की कला को पुनर्जीवित करने वाला गेंदबाज माना जाता है, टेस्ट में भी अपनी गेंदबाजी कला में काफी माहिर थे।
उन्होंने 1992 में टेस्ट जबिक 1993 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। वॉर्न ने टेस्ट में कुल 37 बार पांच विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 1994/95 में इंग्लैंड के खिलाफ 8/71 था। वहीं वनडे में खेले 194 मैचों में वो केवल 1 बार पांच विकेट लेने में सफल रहे, इस दौरान उनके नाम 293 विकेट रहे। तो इस तरह उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 38 बार पांच विकेट लिए।
2. Sir Richard Hadlee (न्यूजीलैंड)- 41
सर रिचर्ड हैडली (Sir Richard Hadlee) को न्यूजीलैंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है और यह उनके द्वारा मात्र 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट लेने के आंकड़े से साफ स्पष्ट होता है। हेडली ने 1973 में न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और 1990 में अपना अंतिम मैच खेला। टेस्ट में उन्होंने 431 विकटों के अलावा, 2 शतकों के साथ 3124 रन भी बनाए हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 1,751 रन है।
हेडली का टेस्ट क्रिकेट वनडे की तुलना ज्यादा सफल रहा, उन्होंने 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट लिए और अपनी असाधारण गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 9/51 थी, वहीं इस दौरान उन्होंने 36 बार पांच विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 115 मैचों में 158 विकेट लिए, जिसमें उनके नाम 5 बार पांच विकेट लेना रहा। कुछ इस तरह उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 41 बार पांच विकेट लिए और इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया।
1. Muttiah Muralitharan (श्रीलंका)- 77

इस सूची में पहले स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का नाम है, जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी फिरकी के दम पर काफी उपलब्धि हासिल की है। मुरली ने अपने करियर में अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर तमाम विवादों के बावजूद, कड़ा संघर्ष किया और इस खेल के दिग्गज बन गए। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 67 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है, वहीं वनडे में वो दूसरे सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट में उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद कभी नहीं टूटेगा।
उन्होंने 1992 में अपना टेस्ट डेब्यू किया और 133 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 800 विकेट लिए, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 9/51 थी। वह एक पारी में दो बार 9 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं । इसके अलावा उन्होंने 350 वनडे मैचों में 534 विकेट के साथ कुल 10 बार पांच विकेट लिए, इस दौरान 7/30 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर समाप्त किया। मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट के अलावा सबसे ज्यादा 77 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी