WI vs IND 2nd One Day: मैच प्रीव्यू, प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और टेलीकास्ट

भारत ने पहला वनडे जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच गुरुवार को पहला वनडे मैच बारबाडोस की मुश्किल पिच पर खेला गया और अब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे मैच में भी इसी मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारत (India) ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 29 जुलाई (शनिवार) को केंसिंग्टन ओवल में होगा। भारत के पास यह मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने का शानदार मौका है, जबकि मेजबान टीम के लिए जिंदा रहने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी होगा।
WI vs IND: किसका पलड़ा रहेगा भारी
वेस्टइंडीज ने भले ही भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी टीम में कुछ बदलाव किए, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम में अभी भी कई कमियां है जिसके चलते उन्हें पहले वनडे में एक करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया पूरे जोश में है जिस वजह से कह सकते हैं कि भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि कैरेबियाई टीम के पास आखिरी मौका होगा सीरीज में अपनी जगह बनाए रखने का, अगर विंडीज ये मैच भी हार गई तो उन्हें सीरीज में हाथ धोना पड़ेगा।
लेकिन हालिया आंकड़ो को देखकर ये साफ है कि टीम इंडिया को हराना आसान नहीं होगा और वो पूरे जोश के साथ सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
WI vs IND: किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
West Indies: Shimron Hetmyer
कैरेबियाई टीम के आक्रामक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने लगभग 2 साल बाद वनडे टीम में भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी वापसी की। IPL 2023 में अपने बल्ले से कमाल करने के बाद सभी वेस्टइंडीज फैंस और टीम प्रबंधन को हेटमायर से काफी उम्मीदें थी, लेकिन पहले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। जिसके बाद अब दूसरे वनडे में सभी को उनसे एक पावर हिटिंग पारी देखने का इंतजार रहेगा ठीक वैसे ही जैसा उन्होंने पिछले कुछ समय में IPL में करके दिखाया है।
India: Shubman Gill
IPL 2023 अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर पिटाई करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला पिछले कुछ मैचों में भारत की तरफ से खेलते हुए खामोश रहा है। WTC फाइनल के बाद, वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में गिल फ्लॉप साबित हुए, जिसके बाद पहले वनडे में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वहां भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। जिसके बाद अब दूसरे वनडे में उनकी तरफ एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी कि वो अपने बल्ले से एक महत्वपूर्ण पारी खेले और भारतीय टीम के प्रति अपनी भूमिका निभाए।
WI vs IND: हेड टू हेड आंकड़े
आपको बता दें भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच अब तक कुल 140 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 71, जबकि वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इन दोनों के बीच 4 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले, जबकि 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इन आंकड़ों को देखकर साफ पता चल रहा है कि हेड टू हेड के मामले में भारतीय टीम का वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ पलड़ा भारी है।
इन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
भारत (India): DD Sports (TV), FanCode और JioCinema (लाइव स्ट्रीमिंग)
वेस्टइंडीज (West Indies): RUSH SPORTS
USA: विलो टीवी, डिज़्नी+हॉटस्टार, ईएसपीएन+
UK: स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट
Australia: फॉक्स स्पोर्ट्स ऐप और वेबसाइट
WI vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, एलिक अथानजे, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, यानिक कारिया।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी