WI vs IND 2nd Test: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर के आप बन सकते हैं विजेता।
भारत (India) ने अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2023-25 अभियान की शुरुआत पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज (West Indies) पर तीन दिवसीय शानदार जीत के साथ की, जिससे उन्हें मूल्यवान 12 अंक अर्जित हुए, साथ ही 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल हुई। वेस्टइंडीज टीम द्वारा टॉस जीतने के बावजूद, लापरवाह रवैये अपनाने के कारण उन्हें एक करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारतीय टीम की तरफ से पहले मैच में बल्लेबाजी हो या फिर चाहे गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में किसी भी प्रकार की चुक देखने को नहीं मिली। अब भारत इस अजेय सफर को बरकरार रखने के इरादे से दूसरे टेस्ट में उतरेगा।
आपको बता दे दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा जो पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। भारत सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल करने के लिए उत्सुक होगा। पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय दल में हमें ज्यादा बदलाव शायद न देखने को मिले, वहीं दूसरी तरफ हमें कैरेबियाई टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
WI vs IND- फैंटसी टिप्स
भारत बनाम वेस्टइंडीज के इस मुकाबले में आप अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं को भी टीम में मौका दे सकते हो। पहले टेस्ट में भारत की तरफ से शानदार पारी खेलने वाले युवा यशस्वी जयसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आप इस मैच में अपनी टीम में शामिल कर सकते हो। वहीं इनके अलावा आप पिछले मैच के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और इन फॉर्म ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह दे सकते हो। ये सभी खिलाड़ी अपने पिछले मैच के लय को इस मैच में भी बरकरार रखते हुए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जिससे आपको फायदा हो सकता है।
WI vs IND Dream11
1. Rohit Sharma- पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पहली पारी में 103 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित आगामी दूसरे टेस्ट में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखेंगे जिसकी पूरी संभावना है, जिसे देखते हुए आप उन्हें टीम में शामिल कर सकते हो।
2. Yashasvi Jaiswal- पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने टेस्ट करियर की असाधारण शुरुआत की। उन्होंने पहली पारी में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 171 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे वह डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बन गए। इससे भी अधिक उल्लेखनीय बात यह है कि वह अपने पदार्पण टेस्ट में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने और विदेशी टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय के रूप में अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया।
यशस्वी की पहली पारी ने उच्चतम स्तर पर उनकी आगे की क्रिकेट यात्रा के लिए एक आशाजनक नींव रखी है, और अब, सभी की निगाहें उन पर हैं क्योंकि वह इस शानदार फॉर्म को दूसरे टेस्ट में भी जारी रखेंगे।
3. Kraigg Brathwaite- वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट वर्तमान में इस टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बतौर ओपनर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं, यही नहीं वो वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। भले ही पहले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन वो वापसी करना जानते हैं और इस अहम मुकाबले में उनके बल्ले से रन बरसने के पूरे आसार हैं, जिस वजह से उन्हें इस टीम में आप जगह दे सकते हो।
4. Virat Kohli- विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले टेस्ट में 76 रन बनाकर अपनी अच्छी फॉर्म का प्रदर्शन किया, ये पारी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उनका 29वां अर्धशतक बनकर आया। वह निस्संदेह अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे टेस्ट में भी फायदा उठाने के लिए उत्सुक होंगे। जिस वजह से उनका टीम में होना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
5. Joshua De Silva- इस मैच में बतौर विकेटकीपर आप जोशुआ डी सिल्वा को मौका दे सकते हो उनका प्रदर्शन वेस्टइंडीज के लिए पिछले कुछ समय में अच्छा रहा है और वो कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के बाद इस टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पहले मैच में उनका बल्ला भले ही खामोश रहा हो लेकिन दूसरे टेस्ट में वो एक अच्छी पारी खेल सकते हैं, जिसे देखते हुए बतौर विकेटकीपर सिल्वा आपकी टीम के लिए एक सही विकल्प साबित हो सकते हैं।
6. Ravindra Jadeja- पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए और दूसरी पारी में 2 और विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने पहली पारी में नाबाद 37* रन बनाकर बल्ले से भी योगदान दिया। वह बल्ले और गेंद दोनों से इस शानदार फॉर्म को आगामी मैच में भी जारी रखते हुए आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं, इसलिए उनका टीम में होना सही रहेगा।
7. Rahkeem Cornwall- वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर भले ही वजन में काफी विशाल है, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अपने वजन से भी कहीं अधिक दमदार रहा है। बल्ले के साथ आक्रामक रवैया अपनाने वाले इस खिलाड़ी को आउट करना काफी मुश्किल होता है, वहीं गेंद के साथ भी ये काफी सफल साबित होते हैं, जैसा हमने पहले टेस्ट में देखा जब उन्होंने विराट कोहली का शिकार किया। जिस वजह से आप अपनी टीम में उन्हें जगह दे सकते हो।
8. Ravichandran Ashwin- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज को पछाड़कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट जबकि दूसरी पारी में प्रभावशाली 7 विकेट लिए, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने पहले टेस्ट में 12/131 का उत्कृष्ट आंकड़ा प्राप्त किया। विशेष रूप से, वह 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। इस तरह के उल्लेखनीय फॉर्म के साथ, अश्विन निस्संदेह दूसरे टेस्ट में अपना प्रभुत्व जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। इसलिए उनके टीम में होने से आपको अच्छा फायदा हो सकता है।
9. Mohammed Siraj- इस श्रृंखला के लिए शमी को आराम दिए जाने के कारण, सिराज टेस्ट मैच में अग्रणी तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने दोनों पारियों में 1 विकेट लिया। हालांकि, पूरे मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा, जिससे उनकी भूमिका कम महत्वपूर्ण हो गई। फिर भी, सिराज दूसरे टेस्ट में एक बार फिर तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगे और अधिक संभावना ये भी है कि इस मैच में उन्हें ज्यादा गेंदबाजी मिले। अगर ऐसा हुआ तो वो ज्यादा विकेट भी निकाल सकते हैं।
10. Mukesh Kumar- बंगाल के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आप इस मैच के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकते हो। क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रभावशाली प्रदर्शन विशेषकर लाल गेंद से, उन्हें एक मूल्यवान खिलाड़ी बनाता है। पहले टेस्ट में उन्हें भले ही टीम में मौका न मिला हो लेकिन दूसरे मैच में भारत उन्हें आजमा सकती है। अगर वो दूसरे मैच में खेलते हैं तो उम्मीद ये है कि वो कैरेबियाई टीम को शुरुआती झटके दे सकते हैं।
11. Kemar Roach- वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को अपनी गति और अनुभव के साथ परेशान कर सकते हैं। जिस वजह से वो प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए एक सही विकल्प हो सकते हैं।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक सही विकल्प होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने जिस तरह से एक उम्दा पारी को अंजाम दिया। उससे ये साफ है कि दूसरे मैच में भी वो अपने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एक अच्छी पारी खेलेंगे।
उपकप्तान- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, क्योंकि इस समय वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद है, वहीं पहले मैच में उनके कारनामे से ये साफ है कि वो दूसरे टेस्ट में भी अपना दबदबा वेस्टइंडीज टीम पर बनाए रखेंगे। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर वो आपकी टीम के उपकप्तान रहते हैं तो उनके बढ़िया गेंदबाजी स्पैल से आपको फायदा होने की पूरी संभावना है।
मैच की Dream11

कप्तान- Yashasvi Jaiswal
उप-कप्तान- Ravichandran Ashwin
विकेटकीपर- Joshua De Silva
बल्लेबाज- Yashasvi Jaiswal, Kraigg Brathwaite, Virat Kohli, Rohit Sharma
ऑलराउंडर- Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Rahkeem Cornwall
गेंदबाज- Mohammed Siraj, Mukesh Kumar, Kemar Roach
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)