Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE कंपनी के टॉप पांच सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :July 22, 2023 at 10:57 PM
Modified at :July 23, 2023 at 12:40 AM
WWE कंपनी के टॉप पांच सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी

WWE को लगातार अपने बढ़ते प्रतिस्पर्धियों की सूची का सामना करना पड़ रहा है।

प्रोफेशनल रेसलिंग के परिदृश्य में पिछले कुछ समय से ही एक बड़े बदलाव को अंजाम देने की कोशिश चल रही है, साल 2023 के शुरुआत के बाद से अब ये बदलाव बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे ये बदलाव है WWE को विश्व रेसलिंग की दिग्गज कंपनी के गद्दी से हटाना, WWE इस समय विश्व की सबसे लोकप्रिय और बड़ी रेसलिंग कंपनी है जिसे दुनियाभर के रेसलिंग फैंस देखते और पसंद करते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस समय WWE (World Wrestling Entertainment) को कई दूसरे रेसलिंग कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। क्योंकि पिछले कुछ समय में इस इंडस्ट्री के कई बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार दूसरे रेसलिंग कंपनियों में जाकर शामिल हो गए हैं। जिससे कई हद तक WWE की लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बावजूद अभी भी ये कंपनी अपने बेहतरीन इवेंट्स और स्टोरी लाइन के दम पर प्रशंसकों की पसंदीदा रेसलिंग कंपनी के तौर पर बरकरार है। लेकिन आने वाले समय में हमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

तो चलिए आज हम आपको WWE के टॉप पांच प्रतिस्पर्धियों के बारे में बताएंगे, जो आने वाले समय में WWE को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Ring of Honor (ROH)

इस सूची में सबसे पुराने रेसलिंग कंपनियों में से एक, रिंग ऑफ ऑनर (Ring of Honor) का नाम आता है। जिसकी स्थापना साल 2002 में हुई थी और तब से ये युवा प्रतिभाओं को सही रूप में अवसर देने के लिए सुचारु रुप से काम कर रहा है। उभरते सितारों को बढ़ावा देने पर गहरी नजर रखने के साथ, ROH ने लगातार उच्च गुणवत्ता वाले रेसलिंग मैच दिए हैं जिन्होंने आलोचकों की प्रशंसा हासिल की है। 

युवा प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर देने के कारण इस कंपनी को फैंस से काफी प्यार और समर्थन मिला है। हालांकि, ROH के पास WWE जैसी वित्तीय ताकत नहीं है, लेकिन पिछले काफी समय से बढ़िया और रोमांचक रेसलिंग मैच प्रदान करने की वजह से ये WWE की राह में खड़ा है।

Major League Wrestling (MLW)

2002 में स्थापित, मेजर लीग रेसलिंग (Major League Wrestling) तकनीकी रेसलिंग और थ्रोबैक दृष्टिकोण पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है, जिसमें पुराने तौर-तरीकों के साथ रेसलिंग (Old School Wrestling) मूव्स शामिल हैं जो प्रशंसकों में पुरानी यादें पैदा करती हैं। हालांकि WWE और कुछ दूसरे रेसलिंग कंपनियों की तुलना में MLW बहुत छोटा है।

लेकिन इसके बावजूद क्लासिक रेसलिंग के फैंस इस कंपनी को काफी पसंद करते हैं और यहां होने वाले मैचों की काफी सराहना भी करते हैं। जिस वजह से कहा जा सकता है कि रोचक स्टोरी लाइन और उल्लेखनीय इन-रिंग एक्शन के सही मिश्रण के साथ, MLW ने रेसलिंग की दुनिया में अपनी जगह बना ली है। यहां तक ​​कि WWE में होने वाले तमाशे से दूर कुछ दर्शकों को लुभाने में भी कामयाब रहा है।

Impact Wrestling

Mickie James
लंबे समय तक WWE में रहने के बाद अब Mickie James, Impact Wrestling का हिस्सा है।

इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) जिसे पहले (TNA) के नाम से जाना जाता था, एक कनाडाई रेसलिंग प्रमोशन कंपनी है, जो अपने पूरे इतिहास में विभिन्न परिवर्तनों से गुजरी और 2020 में जाकर कई हद तक इस कंपनी को थोड़ी गति मिली। जोश अलेक्जेंडर, मूस और एरिक यंग जैसी असाधारण प्रतिभाओं सहित एक गतिशील रोस्टर का दावा करते हुए, Impact Wrestling ने WWE के सामने एक बढ़िया प्रतियोगी के रूप में अपनी पहचान को फिर से मजबूत किया है। 

इस रेसलिंग कंपनी द्वारा आकर्षक स्टोरी लाइन और एक्शन से भरपूर मैच बनाने के प्रति समर्पण ने कुछ प्रशंसकों को WWE की प्रोग्रामिंग से दूर कर दिया है। इसके अलावा, AEW जैसे अन्य प्रचारों के साथ सहयोग ने उद्योग में इम्पैक्ट रेसलिंग की स्थिति को और मजबूत किया है, जिससे प्रशंसकों के लिए प्रतिभाओं का एक आकर्षक मिश्रण प्रस्तुत किया गया है।

New Japan Pro Wrestling (NJPW)

न्यू जापान प्रो-रेसलिंग (New Japan Pro Wrestling) 1972 में अपनी स्थापना के बाद से एक प्रतिष्ठित रेसलिंग संस्थान रहा है। बता दें NJPW ने जो अपनी हार्ड-हिटिंग, मजबूत शैली की रेसलिंग और आकर्षक चैम्पियनशिप गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है, उसने दुनिया भर में भारी संख्या में फैन फॉलोइंग तैयार किया है। 

हाल के वर्षों में, संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रमोशन के रणनीतिक विस्तार ने इसके वैश्विक प्रभाव को बढ़ाया है, जिससे बड़ी संख्या में प्रशंसक आकर्षित हुए हैं जो इन-रिंग उत्कृष्टता और प्रामाणिक रेसलिंग परंपराओं के प्रति NJPW की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। काज़ुचिका ओकाडा, हिरोशी तनहाशी और कोटा इबुशी जैसे करिश्माई सितारों के साथ NJPW, WWE के लिए एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी बना हुआ है।

All Elite Wrestling (AEW)

Cody Rhodes
Cody Rhodes ने एक लंबा समय AEW के साथ बिताने के बाद साल 2022 में WWE में वापसी की

टोनी खान द्वारा 2019 में स्थापित, AEW तेजी से WWE के सबसे प्रमुख चैलेंजर में बदल गया है। AEW ने प्रशंसकों की इच्छा अनुकूल मैच प्रदान करने पर गहन ध्यान देने के साथ, दर्शकों के एक व्यापक समूह के साथ तालमेल बिठाया है, जिसमें WWE के स्टोरी लाइन से निराश कई युवा प्रशंसक भी शामिल हैं। AEW की जबरदस्त वृद्धि का कारण इसका असाधारण रोस्टर है, जिसमें CM Punk, Bryan Danielson, Jon Moxley और Kenny Omega जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। इन प्रमुख रेसलर्स ने, अपनी प्रतिभा के दम पर AEW की प्रभावशाली वृद्धि में योगदान दिया है। जिस वजह से ये रेसलिंग शो बहुत तेजी से WWE का विकल्प बनकर उभरा है।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement