Survivor Series 2023 में होगा Bloodline का फैटल 4-वे मैच? इन कारणों को देखते हुए WWE बना सकता है प्लान
ब्लडलाइन चार भागों में विभाजित हो जाएगी और अफवाह है कि, सर्वाइवर सीरीज में उनके बीच एक फैटल 4-वे मैच होगा।
द ब्लडलाइन (The Bloodline) WWE में सबसे सफल ग्रुप में से एक है, जो 2020 से कंपनी पर शासन कर रहा है। पॉल हेमैन के साथ जुड़ने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) हील के रूप में और अधिक शक्तिशाली हो गए हैं। लेकिन जे उसो, रोमन के हेमैन के साथ गठबंधन से नाखुश थे, जिसके बाद रोमन रेंस और उनके बीच कुछ मैच हुए, जिसमें रोमन ने जीत हासिल की और अंत में जे उनके साथ जुड़ गए।। इसके बाद जिमी उसो ने रोमन रेंस और जे उसो के साथ मिलकर The Bloodline बनाई।
जिसके बाद अगले दो वर्षों में उन्हें एक साथ बड़ी सफलता मिली और उन्होंने अपने संबंधित डिवीजन की लगभग सभी चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। द उसोज का छोटा भाई सोलो सिकोआ 2022 में क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में शामिल हुआ और द ब्लडलाइन ग्रुप को और अधिक मजबूत बना दिया। सामी जैन, जो अनोई परिवार का हिस्सा नहीं थे, वो ‘Honorary Uce’ के रूप में ग्रुप में शामिल हुए। भारी सफलता और अपनी चैंपियनशिप को दोगुना करने के साथ ब्लडलाइन देखते ही देखते काफी मजबूत हो गया।
पिछले कुछ महीनों में Bloodline के बीच पड़ी दरार
हालांकि, 2023 में विश्वासघात और आंतरिक तनाव के साथ इस ग्रुप में गिरावट शुरु हो गई। सैमी जैन ने जनवरी में ग्रुप छोड़ दिया। जिसके बाद द उसोज ने अप्रैल में अपनी चैंपियनशिप को केवन और सैमी के खिलाफ हुए मैच में गंवा दिया। वहां से भाइयों में दरार की शुरुआत हुई, उसोस के चैंपियनशिप हारने को लेकर रोमन इतना गुस्सा हुए की उन्होंने अपने भाइयों पर ही हमला कर दिया। उनके इस रवैये को देखकर जिमी उसो ने ब्लडलाइन छोड़ दिया, और उसके बाद जे उसो ने रोमन की जगह अपने भाई को चुना और उन्होंने भी ब्लडलाइन को अलविदा कह दिया।
जिसके बाद मनी इन द बैंक में रोमन और सोलो का द उसोज के खिलाफ मैच हुआ, जिसमें जे ने रोमन को पिन करके जीत हासिल की साथ ही उनका लंबे समय तक पिन न होने वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस जीत के बाद रोमन ने गुस्से में जिमी पर हमला कर दिया, तो वहीं जे ने रोमन से बदला लेने के लिए उन्हें SummerSlam 2023 में एक चैंपियनशिप मैच की चुनौती दी।
उस मैच के अंत में रोमन की जीत हुई, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि जिमी ने अपने जुड़वा भाई जे पर हमला कर दिया, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। इसके अलावा सोलो और रोमन के बीच में भी तनाव बढ़ता हुआ दिखा। इन चारों भाईयों के बीच पिछले कुछ समय में हुए घमासान से फैंस काफी प्रभावित हुए हैं, क्योंकि इनके बीच की राइवलरी से फैंस को काफी रोमांचक और उत्साहित करने वाले पल मिले हैं। इस बीच कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अब इन चारों भाईयों को हम एक साथ एक रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ जल्द ही देखेंगे।
Survivor Series में Bloodline के बीच होगा फैटल 4-वे मैच?
आपकी जानकारी के लिए बता दें विभिन्न अफवाहों के अनुसार, द ब्लडलाइन (The Bloodline) के चारों सदस्यों के बीच हमें बहुत जल्द एक फैटल 4-वे मैच देखने को मिल सकता है। ये मैच संभवतः सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में होने की अटकलें हैं। दरअसल, ये चारों भाई एक दूसरे के खिलाफ हैं और इनके बीच धीरे-धीरे तनाव बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए WWE इन चारों के बीच एक साथ मैच के बारे में प्लान कर सकती है।
नाइट ऑफ चैंपियंस के बाद, द उसोज ने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ से अपने रास्ते अलग कर लिए, तो वहीं समरस्लैम में, जिमी उसो का जे उसो पर हमला करना इस दो तरफा झगड़े को तीन तरफा बना सकता है। वहीं समरस्लैम में सोलो को ‘स्पियर’ लगने के बाद से वो भी रोमन से गुस्सा हैं, अब अगर वो भी रोमन पर हमला करके अपना रास्ता अलग कर लेते हैं। तो निश्चित रूप से हम कह सकते हैं कि इन चारों के बीच सर्वाइवर सीरीज में एक घातक फैटल 4-वे मैच होगा।
बता दे फिलहाल रोमन चोटिल है, जिस वजह से अनुमान ये है कि वो WWE के अगले पे-पर-व्यू पेबैक (Payback) में हिस्सा नहीं लेंगे। जबकि समरस्लैम में जिमी और जे के बीच जो भी हुआ, उससे साफ है कि इन दोनों जुड़वा भाइयों का Payback में आमना-सामना होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार