Edge के रिटायरमेंट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस हफ्ते अपनी 25वीं वर्षगांठ पर कह सकते हैं WWE को अलविदा: रिपोर्ट्स
रेटेड ‘आर’ सुपरस्टार इस सप्ताह अपनी 25वीं वर्षगांठ पर शेमस का सामना करेंगे।
एज (Edge) अपने रेसलिंग करियर की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्मैकडाउन (SmackDown) के 18 अगस्त के एपिसोड में आने वाले थे। हालांकि उन्होंने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी की और WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने रेसलिंग करियर की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शेमस (Sheamus) के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की, क्योंकि उन्होंने पहले कभी शेमस के खिलाफ सिंगल्स मैच नहीं लड़ा था। जिस वजह से वो अपने रिटायरमेंट से पहले उनके साथ कम से कम एक मैच लड़ना चाहते थे।
चूंकि एज पिछले कुछ दिनों से ही अपने संन्यास को लेकर चर्चा में हैं, ऐसे में एज के ट्रेनर रॉन हचिंसन (Ron Hutchinson) ने बताया है कि यह मैच उनका आखिरी मैच हो सकता है।
Ron Hutchinson ने Edge के रिटायरमेंट पर दिया बयान
‘रेसलिंग ऑब्जर्वर’ के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में रॉन हचिंसन (Ron Hutchinson) ने बताया कि टोरंटो में होने वाले स्मैकडाउन में एज बनाम शेमस मैच एज का आखिरी मैच हो सकता है। एज पिछले साल टोरंटो में अपने संन्यास के बारे में बता चुके हैं। पिछले साल टोरंटो में, एज का रॉ पर “द आर्चर ऑफ इनफैमी” डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच था और उन्होंने जीत हासिल की। मैच के बाद जब रॉ ऑफ एयर हुआ, तो एज ने एक प्रोमो कट किया जिसमें कहा गया कि वह अगले साल यानी 2023 में टोरंटो शहर में रिटायर होना चाहते हैं।
Edge ने पिछले साल टोरंटो में अपनी रिटायरमेंट योजनाओं के बारे में बताया था
एज ने कहा था, “मैं इसे और अधिक करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। वहीं मैं आखिरी बार यहां टोरंटो में वापस आने के लिए काफी उत्साहित रहुंगा। कैलेंडर को देखते हुए, हम आम तौर पर अगस्त में यहां आते हैं। इसलिए अगले अगस्त में, मैं आप में से हर एक से मिलने की योजना बना रहा हूं। उस रात मैं आप सभी को अलविदा कहूंगा।
उनके रिटायरमेंट के बारे में कई अफवाहों और रिपोर्टों को देखते हुए, हमने इस बारे में केवल एक अंदाजा लगाया है। WWE ने अभी तक एज बनाम शेमस मैच को एज के आखिरी मैच के रूप में घोषित नहीं किया है। जिस वजह से WWE की तरफ से बिना किसी पुष्टि के इसे उनका रिटायरमेंट मैच नहीं माना जा सकता। हालांकि, कहा जा रहा है कि WWE इस साल के अंत में टोरंटो में एक और शो आयोजित करेगा।
पिछले हफ्ते Edge का बयान
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर न सिर्फ एज (Edge) ने रिटायरमेंट से पहले शेमस के साथ मैच खेलने की अपनी इच्छा के बारे में बताया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल के रॉयल रंबल की तैयारी कर रहे हैं। जिस वजह से कहा जा सकता है कि, टोरंटो में स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड में एज के रिटायरमेंट लेने की संभावना कम है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक