Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

भारतीय टीम चयनकर्ताओं पर भड़के Gautam Gambhir, कहा इन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था टीम में मौका

Published at :August 21, 2023 at 10:54 PM
Modified at :August 21, 2023 at 10:54 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


गौतम गंभीर ने एशिया कप में कुछ अहम खिलाड़ियों को मौका न दिया जाने पर बड़ा बयान दिया है।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का सोमवार को ऐलान कर दिया गया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने फिट होने के बाद जसप्रीत बुमराह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी कराई है। तो वहीं वेस्टइंडीज दौरे में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये है कि भारतीय टीम में एक भी दांए हाथ के लेग स्पिनर और ऑफ स्पिनर को शामिल नहीं किया गया है। इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

एशिया कप के लिए इंडिया टीम की घोषणा होने बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "टीम चयनकर्ताओं ने अच्छी टीम बनाई है, लेकिन पिच की कंडीशन को देखते हुए टीम में कम से कम दो रिस्ट स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता था। जो आपके लिए विकेट निकाल सकते हैं।"

Gautam Gambhir ने लेग स्पिनर का किया समर्थन

गौतम गंभीर ने आगे कहा, "एशिया कप के लिए टीम में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता था। इन दोनों ही लेग स्पिनर्स ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और बहुत सारे विकेट निकाले हैं। इस समय अनुमान है कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 से आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ आगामी विश्व कप से पहले ट्राई कर सकते हैं।"

फ्रंटलाइन खिलाड़ियों पर गंभीर ने दिया बयान

एशिया कप के लिए चयन हुए बल्लेबाजों पर गौतम गंभीर ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी चाहे वो ईशान हो, सूर्यकुमार यादव हो, या फिर तिलक वर्मा ही क्यों न हो। इन सभी खिलाड़ियों की फॉर्म मायने रखती है। जो भी फॉर्म में है उसे मौका दिया जाना चाहिए। ये नहीं कि कौन फ्रंट लाइन का खिलाड़ी है। उन्होंने कहा विश्व कप आपको सिर्फ एक इन फॉर्म खिलाड़ी जीता सकता है, न की कोई फ्रंट लाइन का खिलाड़ी।

Latest News
Advertisement