Asia Cup में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर खफा हुए Harbhajan Singh, कहा इससे बेहतर गेंदबाज पूरे भारत में नहीं

Harbhajan Singh भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम से खुश नहीं है।
एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस चयन के दौरान कुल 17 खिलाड़ियों की टीम चुनी गई है, वहीं टीम चयन के दौरान सेलेक्टर्स द्वारा कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। बता दें शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों को इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी गई है।
एक तरफ जहां कई दिग्गज क्रिकेट विशेषज्ञ इस टीम चयन से खुश नहीं है, तो वहीं कुछ लोग इस टीम को मैच विनिंग टीम बता रहे हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में शामिल नहीं करने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी भड़के हैं। उन्होंने कहा है कि उनसे बेहतर स्पिनर भारत में कोई दूसरा नहीं है।
Harbhajan Singh ने दिया बड़ा बयान
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” मुझे टीम में एक कमी दिख रही है और वो हैं युजवेंद्र चहल का ना होना। एक लेग स्पिनर जो गेंद को टर्न करा सकता है, वो श्रीलंकाई पिचों पर घातक सिद्ध हो सकता था। मुझे लगता है कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल से बेहतर भारत में कोई भी स्पिनर नहीं है। हां, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इससे हम उन्हें खराब गेंदबाज नहीं कह सकते हैं।”
हरभजन ने आगे कहा,” मुझे लगता है कि उन्हें टीम में जरूर होना चाहिए था। लेकिन आशा इस बात की है कि उनके लिए अभी भी टीम में शामिल होने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करना जरूरी है, क्योंकि वो भारतीयों पिचों पर अच्छा कर सकते हैं। उसका फॉर्म अच्छा नहीं था, इसलिए आपने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। लेकिन अगर वह टीम में होते तो इस समय वो आत्मविश्वास से भरे होते, और बड़े आयोजनों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते। ये बात सभी जानते होंगे की जब भी कोई खिलाड़ी ड्रॉप होने के बाद टीम में आता है तो उस पर काफी प्रेशर होता है।”
युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं करने पर रोहित ने दिया था बयान
चहल को टीम में न चुनने पर कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की राय एक जैसी थी। उन्होंने कहा था कि चहल और कुलदीप एक सामान गेंदबाज है, दोनों का गेंदबाजी मिश्रण लगभग एक जैसा ही है। ऐसे में उन्होंने फॉर्म के आधार पर चहल की जगह कुलदीप को चुना है। इन दोनों के हालिया आंकड़ों की बात करे तो, चहल ने इस साल खेले 9 टी20 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। जबकि कुलदीप के आंकड़ें उनसे बेहतर हैं, उन्होंने 3 वनडे में 7 विकेट, तो वहीं 7 टी20 में 8 विकेट चटकाए थे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी