Brock Lesnar कहेंगे WWE को अलविदा? SummerSlam 2023 में लड़ा था इस साल का आखिरी मैच
कुछ रिपोर्टस के अनुसार खुलासा हुआ है कि ब्रॉक लेसनर एक लंबे ब्रेक पर गए हैं।
“द बीस्ट इंकार्नेट” ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) ने 2023 समरस्लैम (SummerSlam) पे-पर-व्यू में अपने सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक दिया है। उन्होंने “द अमेरिकन नाइटमेयर” कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि अंतिम परिणाम उनके पक्ष में नहीं था, क्योंकि अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद यह मैच रेसलिंग उद्योग में चर्चा का विषय बन गया।
SummerSlam में भले ही लेसनर हार गए, पर मैच खत्म होने के बाद वो आगे आए और रोड्स के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए हाथ मिलाने और गले मिलने की पेशकश की, जो पूरी तरह से अप्रत्याशित था। क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी किसी रेसलर के प्रति इतना सम्मान व्यक्त नहीं किया। लेकिन इस इवेंट के बाद उनके नए स्टोरी लाइन को लेकर कोई अपडेट नहीं है, और न ही WWE ने उन्हें लेकर बैकस्टेज में कोई बयान दिया है। जिससे काफी हद तक ये साफ होता है कि वो फिलहाल और किसी नई स्टोरी लाइन में हमें नजर नहीं आएंगे।
SummerSlam 2023 में Brock Lesnar ने लड़ा था आखिरी मैच?
आपकी जानकारी के लिए बता दें रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद “द बीस्ट” ने WWE में एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उस कॉन्ट्रैक्ट में कहा गया है कि लेसनर एक साल में केवल 5 मैचों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं रेसलमेनिया 39 के बाद से लैसनर ने WWE में 3 मैच लड़ भी लिए हैं, ये तीनों ही मैच कोडी रोड्स के खिलाफ थे। पहला मैच प्यूर्टो रिको के बैकलैश में था, जहां लेसनर कोडी रोड्स से हार गए थे। दूसरा मैच सऊदी अरब में नाइट ऑफ चैंपियंस में था, जहां उन्होंने जीत हासिल की। जबकि तीसरा मैच डेट्रॉइट में समरस्लैम में था, जहां कोडी ने जीत हासिल की।
बता दें वर्ष में पांच में से तीन मैचों वो लड़ चुके हैं, और अब उनके कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार वो सिर्फ दो मैच और लड़ेंगे, लेकिन फिलहाल एक साल पूरा होने में समय है। जिससे चलते इस समय अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ब्रॉक फिलहाल WWE से एक लंबा ब्रेक लेंगे, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ब्रेक लेने से पहले समरस्लैम 2023 में कोडी के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच लड़ा था।
अफवाहों के अनुसार, ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) अब सीधा अगले साल रॉयल रंबल और WrestleMania 40 के आसपास वापसी करेंगे, जहां वो अपने बाकी बचे 2 मैच लड़ेंगे। बता दें अगले साल WrestleMania के समय ही उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा, जिसके चलते WWE उनके बाकी बचे 2 मैच उसी समय आयोजित करेगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम