10 साल बाद वनडे टीम में हुई Jaydev Unadkat की वापसी, प्लेइंग 11 में शामिल होते ही तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

Jaydev Unadkat ने 3,539 दिनों बाद वनडे टीम में वापसी करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया ने अपनी रणनीति से सभी को चौंका दिया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से हार के बाद भारतीय टीम प्रबंधन खासकर कोच राहुल द्रविड़ आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे। फैंस ने टीम इंडिया के रवैये पर सवाल उठाए और कोच राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना भी की। तीसरे वनडे में भारत ने एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) और रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है, जबकि उमरान मलिक और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
Jaydev Unadkat ने वनडे में वापसी के साथ एक दुर्लभ रिकॉर्ड तोड़ दिया
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भारत की एकदिवसीय एकादश में वापसी के बाद एक दुर्लभ भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) लगभग 10 साल के बड़े अंतराल के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे खेलेंगे। यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा टीम इंडिया के लिए दो अलग-अलग वनडे मैच खेलने का सबसे लंबा अंतराल है। उनादकट ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रॉबिन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। रॉबिन ने 11 मार्च 1989 को डेब्यू किया और फिर 18 मार्च 2001 को एक और मैच खेला। उन्होंने लगभग 7 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और अब उनका ये अनोखा रिकॉर्ड उनादकट ने तोड़ दिया है।
जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 11 नवंबर 2013 को कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ ही खेला था। उनादकट ने अपने करियर में 7 वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने अपना डेब्यू उसी साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। उनादकट के नाम टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैचों के बीच दूसरा सबसे लंबा अंतराल रखने का रिकॉर्ड भी है। दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद, उन्होंने 12 साल और 6 दिन बाद 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ रेड-बॉल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
10 साल में नहीं खेल पाए 192 वनडे मैच
जयदेव उनादकट को प्लेइंग 11 में जगह बनाने में लगभग 10 साल लग गए। बता दे इस दौरान वो 192 वनडे मैचों का हिस्सा नहीं रहे हैं, जबकि कई बड़े टूर्नामेंट में खेलने का गौरव भी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि, अब 31 साल की उम्र में जयदेव उनादकट भारत के लिए अपना आठवां वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। IPL 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में भी उनका टीम में चयन हुआ था, लेकिन इस दौरान उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी