पूर्व भारतीय क्रिकेटर Madan Lal ने भारतीय चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, Asia Cup 2023 की टीम में गिनाई खामियां

चहल और अश्विन के टीम में न होने से Madan Lal काफी हैरान है।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने सोमवार, 21 जुलाई को आगामी एशिया कप (Asia Cup) 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया है। इसमें कुल 17 खिलाड़ी शामिल थे, वहीं लंबे समय बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। जबकि तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है और सूर्यकुमार यादव ने भी 50 ओवर के क्रिकेट में संघर्ष के बावजूद अपना स्थान बरकरार रखा है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं टीम इंडिया ने स्क्वॉड में पांच तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर चुने हैं।
वहीं चतुर-चालाक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक बार फिर से भारतीय सेलेक्टर्स का विश्वास जीतने में नाकाम रहे हैं। इस टीम चयन के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में चहल और अश्विन का नाम ना होने से बेहद हैरान हैं, और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
Madan Lal ने राहुल-अय्यर की फिटनेस पर दिया बयान
1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल (Madan Lal) ने आजतक के साथ खास बातचीत के दौरान एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “लगभग टीम वैसी ही है, जैसा हम सभी उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, चिंता करने वाली बात प्लेयर्स का फिटनेस लेवल है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने लंबे समय से कोई मैच नहीं खेला है। एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े मैचों में सीधा चोट से वापसी करते हुए खेलना एकदम अलग बात होती है। आपका फिटनेस लेवल 100 प्रतिशत से भी ज्यादा होना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि वह फिट हैं।”
चहल को मौका न मिलने से हैरान हैं पूर्व क्रिकेटर
बता दें मदन लाल सबसे ज्यादा हैरान इस बात से हैं कि एशिया कप 2023 की टीम से युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे सफल और अनुभवी गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा, “मैं युजवेंद्र चहल और अश्विन का नाम ना देखकर थोड़ा हैरान हूं।”
विशेषकर उस समय जब आप श्रीलंकाई स्पिन अनुकूल पिचों पर अपने मैच खेलेंगे, जहां चहल और अश्विन जैसे गेंदबाज काफी घातक साबित हो सकते थे। भारतीय सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिनर को टीम में चुना है, जबकि जडेजा तीसरे स्पिन विकल्प हैं।
Asia Cup स्क्वॉड से चहल क्यों हुए ड्रॉप?
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए चहल को टीम में शामिल ना करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा,”हमने एक ऑफ स्पिनर के बारे में भी सोचा था अश्विन या फिर वाशिंगटन सुंदर, लेकिन आप अभी देख सकते हैं कि चहल भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हम एशिया कप (Asia Cup) 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम ही चुन सकते हैं। हम चहल को तभी चुन सकते थे, जब कोई तेज गेंदबाज फिट नहीं होता, क्योंकि आने वाले दो महीने में पेसर्स को काफी अहम रोल अदा करना है।”
रोहित ने आगे कहा, “जैसा मैंने कहा कि अभी तक दरवाजे किसी के लिए भी बंद नहीं हुए हैं। कोई भी कभी भी टीम में आ सकता है। अगर आने वाले समय में हमें लगेगा की चहल या फिर अश्विन की टीम में जरूरत है, तो हम देखेंगे कि उन्हें कैसे टीम में शामिल करना है। यही बात वाशिंगटन के लिए भी लागू होती है।”
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- SRH vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 19, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 18वें मैच के बाद, PBKS vs RR
- IPL में रोहित शर्मा की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- PBKS vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 18, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CHE vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 17, IPL 2025 (Indian T20 League)