SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस के भाई की होगी वापसी, Paul Heyman के बयान से फैंस को मिली खुशखबरी
The Bloodline के स्टोरीलाइन में आ सकता है एक नया मोड़।
WWE SmackDown के 25 अगस्त के एपिसोड के लिए एक बड़ा ऐलान इस हफ्ते देखने को मिला है। बता दें इस हफ्ते द ब्लडलाइन का कोई भी सदस्य स्मैकडाउन (SmackDown) शो में नजर नहीं आया, लेकिन पॉल हेमन (Paul Heyman) शो में नजर आए थे। उन्होंने एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ब्लडलाइन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल इस सेगमेंट के दौरान पॉल हेमन से रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों से जुड़ा सवाल किया गया था। पॉल इसका सही तरह से जवाब नहीं दे रहे थे, मगर बाद में उन्हें एक कॉल आया और इसके द्वारा उन्हें पता चला कि अगले हफ्ते जिमी उसो (Jimmy Uso) शो में वापसी करने वाले हैं। जिसके बाद उन्होंने माइक पर इस चीज का खुलासा किया।
बता दें पॉल हेमन को ये जानकारी किसी सोर्स द्वारा प्राप्त हुई। हालांकि, हेमन ने इस सोर्स का नाम बताने से साफ-साफ इंकार कर दिया। फिलहाल, ये देखना बेहद रोचक होगा की जे उसो के WWE से जाने के बाद जिमी का अगला कदम क्या होता है। इसके साथ ही सवाल ये भी रहेगा की क्या वो ब्लडलाइन को ज्वाइन करते हैं या फिर रोमन से बदला लेते हैं। पिछले हफ्ते रोमन के साथ-साथ जे ने उन पर भी हमला किया था, अब वो इस परिस्थिति को देखते हुए किस तरह की प्रतिक्रिया अगले हफ्ते देंगे, ये देखने वाली बात होगी।
Jimmy Uso वापसी के बाद उठा सकते हैं बड़ा कदम
जे के WWE छोड़ने के बाद, जिमी उसो को पॉल हेमैन (Paul Heyman) द्वारा अपनी बातों में उलझाया जा सकता है और उन्हें द ब्लडलाइन में फिर से शामिल होने के लिए मजबूर किया जा सकता है। हेमैन यह कहकर जिमी का ब्रेनवॉश कर सकते हैं कि समरस्लैम में उसकी हरकतें सही थीं, जे ही वह व्यक्ति था जिसने उसे बहुत परेशान किया था।
जे अपने ही जुड़वां भाई को माफ करने के लिए तैयार नहीं था, जबकि रोमन उसे माफ करने और जो भी वह चाहता है उसे देने के लिए तैयार हैं। हेमैन की बातों से जिमी को यकीन हो सकता है और वो एक बार फिर ब्लडलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।
Paul Heyman ने बनाया LA Knight का मजाक
बता दें इस हफ्ते एलए नाइट और ऑस्टिन थ्योरी के बीच एक मैच था, उस मैच में एलए नाइट को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच पर पॉल हेमन ने बैकस्टेज सेगमेंट के दौरान निशाना साधा, दरअसल उन्होंने रोमन रेंस से ज्यादा नाइट को मिल रही लोकप्रियता का मजाक उड़ाया।
हेमन का मानना था कि नाइट इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन आगे जाकर कोई उन्हें नहीं पूछेगा। इस समय नाइट को तगड़ा रिएक्शन मिल रहा है और फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही उनके हार का सिलसिला शुरू होगा, सब उनसे नजरे हटा लेंगे। इस सेगमेंट के दौरान हेमन ने सीधा-सीधा ये कह दिया कि नाइट शायद आगे जाकर अपना मोमेंटम खो देंगे। अब देखना होगा की हेमन के इस बयान पर एलए नाइट की क्या प्रतिक्रिया होती है।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात