Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE Payback में होने वाले प्रिडिक्टेड मैच कार्ड

Published at :August 10, 2023 at 4:55 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:36 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


WWE Payback के कुछ मैचकार्ड पर अगले WrestleMania का भविष्य टिका हुआ है।

समरस्लैम (SummerSlam) 2023 की बढ़िया समाप्ति के बाद, अब WWE के सभी बड़े इवेंट का अंत हो चुका है। हालांकि कुछ इवेंट अभी भी बाकी है, जिनमें हमें कुछ और रोमांचक पल देखने को मिल सकते हैं। बता दें WWE का अगले प्रीमियम लाइव इवेंट,  पेबैक (PayBack) है, जिसका आयोजन 2 सितंबर को होगा। SummerSlam में हमें कुछ दिलचस्प और आश्चर्यजनक पल देखने को मिले, साथ ही कई नई स्टोरी लाइन बिल्ड हुए। जिसके वजह से इन सभी रोमांचक मैचों को देखने के लिए फैंस को अब पेबैक इवेंट का बेसब्री से इंतजार है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं पेबैक के लिए हमारा अनुमानित मैच कार्ड, जिसे हम इवेंट तक लगातार अपडेट करते रहेंगे।

Payback में होने वाले संभावित मैच कार्ड

6. Miz बनाम LA Knight

समरस्लैम (SummerSlam) 2023 एलए नाइट (LA Knight) के लिए काफी यादगार इवेंट रहा, क्योंकि उन्होंने इस बड़े इवेंट में एक शानदार बैटल रॉयल मैच जीता। इस जीत से उनके रेसलिंग करियर को भी एक नई दिशा मिली। बता दें इस इवेंट के बाद हुए रॉ (Raw) एपिसोड में वो शामिल हुए, जहां उनकी लोकप्रियता को देखकर The Miz को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और उन्होंने नाइट पर अपना गुस्सा निकालने के लिए पीछे से उन पर हमला कर दिया। 

हालांकि नाइट को वो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए, इसके विपरीत नाइट ने ही उन्हें अपना फिनिशर दे दिया और रिंग से बाहर चले गए। उनके बीच हुए इस विवाद को देखते हुए, अब ऐसा लगता है कि ये एक कहानी का रूप ले सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पेबैक (PayBack) में हमें Miz बनाम LA Knight का मैच देखने को मिलेगा।

5. Gunther (C) बनाम Chad Gable- WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप

SummerSlam में गुंथर (Gunther) ने Drew McIntyre के खिलाफ हुए एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करके अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने अपनी अजेय बढ़त बरकरार रखी। वहीं SummerSlam के बाद हुए रॉ में एक फैटल 4-वे मैच का आयोजन किया गया, जिसमें चैड गेबल (Chad Gable) ने जीत हासिल की और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश की। जिसके बाद अब हमें पेबैक (PayBack) में Gunther और Chad Gable के बीच आमना-सामना होते हुए देखने को मिलेगा।

4. Rhea Ripley (C) बनाम Raquel Rodriguez- WWE महिला विश्व चैंपियनशिप

पिछले कुछ समय से हमने रिया रिप्ले (Rhea Ripley) और Raquel Rodriguez के बीच तनाव बढ़ते हुए देखा है, ये तनाव उस समय शुरू हुआ जब बैकस्टेज में अचानक से रिया ने Raquel पर हमला कर दिया, इस हमले के चलते वो घायल हो गई और उन्हें अपना टैग टीम चैंपियनशिप भी गंवाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने Raquel की टैग टीम पार्टनर को भी बुरी तरह घायल कर दिया, और तब से इन दोनों के बीच हमें कुछ भिड़ंत देखने को मिली है, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर बुरी तरह हमला किया है।

हालांकि इन दोनों के बीच अभी तक कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ, जिस वजह से अनुमान ये है कि इनके बीच आमना-सामना हमें पेबैक में देखने को मिलेगा। जहां ये दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ अपना गुस्सा निकालेंगी।

3. Cody Rhodes बनाम Drew McIntyre

कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर इस इंडस्ट्री के दो सबसे बढ़िया रेसलर्स हैं, ये दोनों ही रेसलर्स अपने जुनून और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इनके बीच अभी तक आमना-सामना नहीं हुआ है, मगर फैंस इनके बीच एक बार भिड़ंत देखना चाहते हैं। जिस  वजह से अनुमान ये है कि WWE इन दोनों का मैच पेबैक इवेंट में बुक कर सकती है, क्योंकि इन दोनों ही सुपरस्टार्स के पास अभी कोई नई स्टोरी लाइन नहीं है। 

2. Seth ‘Freakin’ Rollins (C) बनाम Shinsuke Nakamura- WWE चैंपियनशिप

SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस (Seth ‘Freakin’ Rollins) ने फिन बैलर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया। इस इवेंट के बाद हुए अगले रॉ एपिसोड में मेन इवेंट में एक ट्रिपल टैग टीम मैच हुआ, जहां एक तरफ जजमेंट डे थी, तो वहीं दूसरी तरफ कोडी, शिंसके और सैथ थे। उस मैच में सैथ की टीम की जीत हुई, जीत के बाद जब सब रिंग में सेलिब्रेट कर रहे थे। उस समय शिसंके नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने सैथ पर हमला कर दिया। जिसके बाद इस बात का काफी हद तक खुलासा हो गया की पेबैक में सैथ के अगले प्रतिद्वंद्वी शिंसके होंगे।

1. Jey Uso बनाम Jimmy Uso

SummerSlam 2023 में ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ के दौरान जिमी उसो (Jimmy Uso) ने अपने ही जुड़वा भाई जे उसो (Jey Uso) पर हमला कर दिया। इस हमले की वजह से जे का चैंपियनशिप जीतने और ‘ट्राइबल चीफ’ बनने का सपना अधूरा रह गया। जिसके बाद अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों भाइयों के बीच हमें पेबैक में एक भिड़ंत देखने को मिलेगी। जहां दोनों एक-दूसरे पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिखेंगे।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement