Jasprit Bumrah को लेकर एहतियात बरतेगी टीम इंडिया, Rahul Dravid ने इशारों-इशारों में कही बड़ी बात
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए Jasprit Bumrah ने भारत को आयरलैंड में 2-0 से टी20 सीरीज में जीत दिलाई।
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कर्नाटक के अलुर में एक प्रशिक्षण शिविर में एशिया कप (Asia Cup) 2023 टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम के लिए वापस एक्शन में देखकर काफी खुश है। बता दें बहुत लंबे समय के बाद, भारत लगभग अपनी पूरी अनुभवी और ताकतवर दल के साथ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की यात्रा करेगा। भारतीय टीम हाल ही में कई खिलाड़ियों के चोट संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी, लेकिन अच्छी बात ये है कि अधिकांश महत्वपूर्ण खिलाड़ी समय पर ठीक हो गए हैं।
वहीं भारतीय टीम एक लंबी छुट्टी के बाद श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का वनडे क्रिकेट टीम में वापस स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक है। हालांकि केएल राहुल अपना रिहैबिलिटेशन एक हफ्ते के लिए बढ़ाएंगे और टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे। वहीं चोटों से वापसी के बाद, बुमराह और कृष्णा ने आयरलैंड टी20 सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेगी, बुमराह और कृष्णा ने फिर भी आयरलैंड टी20 सीरीज में खेला है, लेकिन श्रेयस और राहुल ने चोट से वापसी के बाद अभी तक एक भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और केवल एक अभ्यास मैच एनसीए में रहने के दौरान खेला था।
Rahul Dravid ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान
हालांकि, भारत के लिए सबसे बड़ी कमी जसप्रीत बुमराह की रही, जो अपनी पीठ की समस्याओं के कारण पिछले साल के एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप 2022 और घरेलू ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से चूक गए थे।
राहुल द्रविड़ ने पूरी टीम की वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त की, इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि टीम बुमराह का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करेगी और वो गलित नहीं करेगी जो टीम ने पहले किया था। “हां, तो उनका टीम में वापस आना और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा है, और उनके द्वारा अच्छी गेंदबाजी करना वास्तव में और भी ज्यादा अच्छा है। “जसप्रित वह खिलाड़ी है जिसे हमने पिछले दो वर्षों में बहुत याद किया है। मुझे पता है कि उसने बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं। लेकिन उसे वापस पाकर अच्छा लगा और धीरे-धीरे उम्मीद है कि वो अपनी पुरानी वाली लय प्राप्त कर लेंगे।
द्रविड़ ने आगे कहा, “आयरलैंड दौरे में वो काफी अच्छे लय में नजर आए जिससे हमें उम्मीद है कि वो एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा विश्व कप से पहले उन्हीं पूरी तरह तैयार करने के लिए अभी हमारे पास पूरा एक महीना है। उनके अलावा प्रसिद्ध भी अच्छा कर रहे हैं, जिस वजह से हमें तेज गेंदबाजी में और अधिक विकल्प मिलेंगे।”
भारत अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और 4 सितंबर को उसी स्थान पर नेपाल से भिड़ेगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात