'वो बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह है,' अनुभवी स्पिनर Ravichandran Ashwin ने इस युवा बल्लेबाज को लेकर दिया बेबाक बयान

स्टार ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin ने हाल ही में टीम से जुड़े कुछ बड़े मुद्दों को लेकर खुलकर बात की है।
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) 2023 के शुरू होने में अब 2 महीनों से भी कम समय बाकी है, बता दें 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। इस बीच भारतीय टीम अपने बल्लेबाजी क्रम में कई तरह के बदलाव करती हुई नजर आ रही है, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी20 टीम में भी टीम इंडिया ने कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा।
पहले दोनों टी20 में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए, लेकिन इस दौरान एक युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिला जीता। विशेषकर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का, जिसके बाद उन्होंने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।
Ravichandran Ashwin ने टीम में बदलाव को लेकर दिए बड़े बयान
दरअसल, भारतीय टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इन दिनों NCA में अपने रिहैब प्रोसेस से गुजर रहे है। बता दें इस समय ये दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अगर किसी कारण से इनमें से कोई खिलाड़ी विश्व कप से पहले फिट नहीं होते, तो टीम इंडिया को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी से ही एक्सपेरिमेंट कर सभी खिलाड़ियों को परखने में लगी हुई है। बता दें हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के इस तरह के एक्सपेरिमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अश्विन ने कहा, “भारतीय टीम संजू सैमसन को इस वक्त केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बैकअप के लिए तैयार कर रही है”। उन्होंने आगे कहा,” श्रेयस और केएल दोनों ही अपनी इंजरी से ठीक होने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह एशिया कप के दौरान वापसी कर सकते हैं, लेकिन अगर वो ठीक नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में सैमसन को बतौर उनका बैकअप टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम प्रबंधन कुछ अलग तरह से भी अपनी रणनितियों को पुख्ता करने की कोशिश कर रही है।
Ravichandran Ashwin ने तिलक वर्मा को लेकर कही बड़ी बात
टीम प्रबंधन पर बयान देने के साथ, अश्विन ने वेस्टइंडीज दौरे में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा जिस तरह से तिलक ने पहले दोनों टी20 में बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, उससे हर कोई प्रभावित है। एक युवा बल्लेबाज द्वारा पहली बार विदेशी सरजमीं पर खेलते हुए अच्छे रन बनाने काफी मुश्किल होता है, लेकिन उन्होंने जो भी किया है वो उनकी काबिलियत को दर्शाता है।
अश्विन ने उनकी तारीफ में आगे कहा, कि तिलक का बैटिंग स्टाइल बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मिलता-झुलता है। आमतौर पर भारतीय बल्लेबाजों को पुल शॉट खेलते हुए नहीं देखा जाता है, लेकिन तिलक वर्मा बिल्कुल रोहित की तरह नेचुरल पुल शॉट खेलते हैं, और उनकी तरह धैर्य के साथ मैदान पर टिककर रन बनाते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी