The Miz को WWE में आखिर फैंस क्यों नहीं करते हैं पसंद? वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Miz ने इस कंपनी की हर एक चैंपियनशिप पर कब्जा किया है।
द मिज (The Miz) लगभग दो दशकों से WWE में हैं और इतने लंबे समय से हील के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। वह कई चैंपियनशिप अपने नाम करने वाले कुछ चुनिंदा रेसलर्स में से एक हैं, साथ ही वो दो बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले पहले रेसलर हैं। उन्होंने अपने करियर में इस कंपनी के ऑल टाइम कई महान रेसलर्स के साथ मुकाबला किया है, और इस कंपनी के कई बड़े आयोजनों का हिस्सा रहते हुए खुद की प्रतिभा को साबित किया है।
इस बड़ी वजह के चलते The Miz को किया जाता है नापसंद
दरअसल, द मिज (The Miz) शुरू से ही स्वार्थ और घमंडी रेसलर रहे हैं, जो खुद को ही सबसे महान और बेहतर समझते हैं। वो अपने अलावा और किसी रेसलर को सम्मान देना नहीं जानते, फिर चाहे वो इस कंपनी का कोई दिग्गज रेसलर ही क्यों न हो। वहीं हमने उन्हें कई बार बाकी सुपरस्टार्स की बेइज्जती करते हुआ देखा है, इसके अलावा वो अपने ज्यादातर मैच चीटिंग करके जीतते हैं। इन्हीं कारणों के चलते वो कई उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद, फैंस का प्यार और सम्मान हासिल करने में नाकामयाब रहे हैं।
The Miz ऑल टाइम ग्रेट सुपरस्टार हैं
वह कई उपलब्धियों के साथ सबसे सफल रेसलर्स में से एक हैं, उनकी अनगिनत उपलब्धिया उन्हें इस कंपनी का टॉप सुपरस्टार बनाती है। हालांकि एक महान विरासत होने के बावजूद, द मिज को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे और यकीनन उन्हें व्यवसाय में कम सराहे गए रेसलर्स में से एक माना जाता है। WWE में एक सफल करियर होने के बावजूद भी अभी तक पता नहीं चला की आखिर क्यों फैंस उन्हें इतना नापसंद करते हैं? चलिए आपको मिज के शानदार करियर की एक झलक दिखाते हैं।
“अद्भुत” रेसलिंग करियर
द मिज अपने करियर में कुल 18 चैंपियनशिप जीतकर इस कंपनी के सबसे सफल रेसलर्स में से एक हैं, उन्होंने दो बार WWE चैंपियनशिप, आठ बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, दो बार WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, चार बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप और दो बार WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। इसके साथ ही वह 14वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन और 25वें ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी हैं। वह WWE के इतिहास में पहली बार दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हैं।
सबसे करिश्माई व्यक्तित्व
शानदार लुक, रवैये, ड्रेसिंग स्टाइल और शानदार माइक कौशल के साथ ‘ए’ लिस्टर यानी की द मिज (The Miz) WWE में करिश्माई व्यक्तित्वों में से एक है। वह उन दुर्लभ व्यक्तित्वों में से एक हैं जो हील के रूप में भी प्रशंसकों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं।
दशकों की सबसे बड़ी हील्स
द मिज रेसलिंग इंडस्ट्री के ऑल टाइम ग्रेट हील रेसलरों में से एक हैं, जो लगभग दो दशकों से प्रशंसकों को बोर किए बिना इस किरदार को निभा रहे हैं। वह अहंकारी है, स्वार्थी है, सस्ती चालें चलते हैं, दर्शकों को क्रोधित करते हैं, विरोधियों के साथ बेकार की बातें करते हैं, सह-रेसलर्स का मजाक उड़ाता है। इसके बावजूद भी वो WWE यूनिवर्स का मनोरंजन करते हैं।
सबसे लोकप्रिय
द मिज इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं, जहां उनकी सफलता रेसलिंग से कहीं आगे तक जाती है। वह हॉलीवुड में कई भूमिकाएं निभाने वाले महानतम अभिनेताओं में से एक हैं और एक प्रसिद्ध टेलीविजन व्यक्तित्व भी हैं। बता दें ‘द मिज एंड मिसेज’ सबसे सफल टेलीविजन शो में से एक है, इस शो का बहुत बड़ा फैन फॉलोइंग है।
द मिज आधुनिक युग के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं, और एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज हैं, हालांकि उन्हें अभी भी सम्मान की कमी और कम सराहना के कारण कम आंका जाता है। लेकिन आप चाहे उनसे प्यार करो या फिर नफरत ही क्यों न करो, द मिज का किरदार हमेशा “Awesome” ही रहेगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात