इन बड़े कारणों के चलते Chad Gable बन सकते हैं अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, WWE ने इशारों- इशारों में कर दिया खुलासा
Chad Gable इस कंपनी के एक प्रतिभाशाली रेसलर हैं।
WWE के ताकतवर और बढ़िया हील ऑस्ट्रियाई रेसलर गुंथर (Gunther) 435 दिनों से अधिक समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हुए हैं। गुंथर ने जब से WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया है, तब से वो कई क्रूर लड़ाइयों के साथ बहुत सारे सुपरस्टार्स पर हावी रहे हैं। चूंकि गुंथर जब से WWE में आए हैं तब से वो अनडिफीटेड रहे हैं, इसलिए गुंथर को WWE रॉ के नवीनतम एपिसोड में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।
बता दें चैड गेबल (Chad Gable) ने उन्हें काउंट आउट से मात देते हुए मैच जीत लिया। हालांकि गुंथर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहे, क्योंकि काउंट आउट से किसी को नया चैंपियन नहीं बनाया जाता। हालांकि ये तो तय है कि इनके बीच चैंपियनशिप के लिए एक रिमैच बहुत जल्द होगा। तो चलिए हर संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताता हैं, आखिर क्यों चैड गेबल को अगला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन होना चाहिए?
WWE में वह गुंथर को हराने वाला एकमात्र रेसलर हैं
रॉ के नवीनतम एपिसोड में, गुंथर ने नंबर-1 दावेदार चैड गेबल के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का बचाव किया। इन दोनों के बीच मैच इतना अच्छा हुआ कि गुंथर को मुख्य रोस्टर में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि गेबल ने गुंथर को काउंटआउट से हरा दिया, इसलिए चैंपियनशिप में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन गेबल को हराने के लिए गुंथर की लगातार असफल कोशिशें नए चैंपियन का संकेत हो सकती हैं।
अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली सुपरस्टार
चैड गेबल (Chad Gable) WWE के बेहद प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं, जिनके पास अविश्वसनीय ताकत और इन रिंग कौशल कौशल से निपटने का कौशल है। वह कंपनी के उन चंद ओलंपियनों में से एक हैं, जो इतने लंबे समय तक कंपनी में रहे। बता दें कंपनी के साथ अपने शुरुआती दिनों के दौरान, उन्हें अगले कर्ट एंगल के रूप में देखा गया था।
लेकिन रचनात्मकता में बदलाव के कारण और लगातार टैग टीम पार्टनर के साथ उन्हें डालने के चलते उन्हें कोई बड़ी सफलता अभी तक नहीं मिली है। जैसे-जैसे WWE प्रशंसकों ने उनकी क्षमता को पहचानना शुरू किया, इस समय अनुमान है कि उनका सिंगल्स पुश उन्हें गुंथर को गद्दी से हटाकर अपनी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीतवा सकता है।
अल्फा एकेडमी के लिए पुरस्कार
चैड गेबल का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना अल्फा अकादमी के लिए सबसे बड़ा इनाम हो सकता है। WWE ने अभी तक केवल कुछ टैग टीम रेसलर्स को उनकी प्रतिभा को साबित करने के लिए एकल चैंपियन के रूप में आगे बढ़ाया है। विडंबना यह है कि अभी तक प्रत्येक टैग टीम सुपरस्टार को टॉप हील रेसलर्स के खिलाफ पुश मिला है, इससे पहले आपको याद होगा डेनियल ब्रायन के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप मैच में कोफी को चैंपियन बनाकर बड़ा पुश दिया गया था।
डेविड को गोलियथ के खिलाफ जीत
WWE ने हमेशा “डेविड बनाम गोलियथ” जैसे परिदृश्य के समान एक मैच बुक किया है, जहां टॉप हील रेसलर को एक कमजोर आकार के प्रतिभाशाली रेसलर द्वारा हरा दिया जाता है। चूंकि गुंथर ने गेबल को काफी हल्के में आंक लिया और उसे कभी भी संभावित प्रतिद्वंद्वी नहीं माना, इसलिए वह पहली बार हार गया। अगर गेबल, गुंथर को हराकर नए चैंपियन बनते हैं तो, ये कहानी एक बार फिर दोहराई जा सकती है।
बेबीफेस चैंपियन
चूंकि अधिकांश चैंपियनशिप हील रेसलर्स के हाथों में होती हैं, इसलिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाला एक बेबीफेस मुख्य रोस्टर को तरोताजा कर सकता है और अधिकांश मिड-कार्ड प्रतिभाओं को मौका दे सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार