"चहल के आंकड़े कुलदीप से कमजोर, टीम को दाएं हाथ के स्पिनर की जरुरत नहीं " कप्तान Rohit Sharma का चौकाने वाला बयान
Rohit Sharma ने टीम चयन के ऊपर कई बड़ी बातें बताई है।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 के लिए भारतीय टीम की 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। बता दें चोट से उबरने के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है, तो वहीं भारतीय सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को ड्रॉप करते हुए हर किसी को चौंका दिया है। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को लेकर उठ रहे तमाम सवालों के जवाब बेहद बेबाकी से दिए हैं।
अगरकर ने बताया कि आखिर क्यों शिखर धवन का स्क्वॉड में चयन नहीं हुआ है, तो वहीं रोहित ने बताया की अश्विन और चहल का चयन अभी भी विश्व कप से पहले हो सकता है।
रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के दौरान गेंदबाजी के संकेत दिए
टीम में युवा और अनुभवी प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे डेब्यू के बाद तिलक वर्मा ने टीम में दिलचस्प एंट्री की है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह बरकरार रखी है। ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अय्यर और राहुल (यदि फिट हैं) की वापसी के बाद उन्हें खेल मिलने की संभावना नहीं है। भारत के तेज आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे।
स्पिन विभाग की बात करें तो कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी होंगे। हार्दिक पांड्या, जडेजा, अक्षर और शार्दुल टीम में ऑलराउंडर हैं। लेकिन भारतीय कप्तान ने टीम में दो और ऑलराउंडर के संकेत दिए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एशिया कप 2023 के दौरान विराट कोहली और खुद के गेंदबाजी में हाथ आजमाने का इशारा दिया।
विशेष रूप से, रोहित और विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एमएस धोनी के नेतृत्व में गेंदबाजी की थी। हालांकि, ऐसा लगता है कि भारत को कुछ ऐसे बल्लेबाजों की ज़रूरत है जो कुछ ओवर फेंक सकें, जैसा कि उन्होंने 2011 में किया था, जिससे काफी अंतर आया।
अश्विन-चहल के भविष्य पर क्या बोले रोहित
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए चहल को टीम में शामिल ना करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा,”हमने एक ऑफ स्पिनर के बारे में भी सोचा था अश्विन या फिर वॉशिंगटन सुंदर, लेकिन आप अभी देख सकते हैं कि चहल भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम ही चुन सकते हैं। हम चहल को तभी चुन सकते थे, जब कोई तेज गेंदबाज फिट नहीं होता, क्योंकि आने वाले दो महीने में पेसर्स को काफी अहम रोल अदा करना है।”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “जैसा मैंने कहा कि दरवाजे किसी के लिए भी बंद नहीं हुए हैं। कोई भी कभी भी आ सकता है। अगर हमको लगेगा कि वर्ल्ड कप में हमें युजवेंद्र चहल की जरूरत है, तो हम देखेंगे कि उन्हें कैसे टीम में शामिल करना है। यही बात अश्विन और वॉशिंगटन के लिए भी लागू होती है।”
“Ajit Agarkar ने शिखर धवन को लेकर दिया बड़ा बयान
IPL में शानदार प्रदर्शन के बावजूद धवन के नाम पर एशिया कप चयन के दौरान विचार नहीं किया गया। अब यह काफी संदिग्ध है कि 37 साल का यह क्रिकेटर शीर्ष क्रम पर टीम में वापसी करेगा या नहीं। एशिया कप टीम के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए, BCCI के प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर करने के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, ”शिखर धवन भारत के लिए शानदार रहे हैं, लेकिन वर्तमान में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और किशन हमारे तीन पसंदीदा सलामी बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल, ईशान किशन और शिखर धवन ने भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दुर्भाग्य से इन सभी को टीम में एक साथ शामिल करना संभव नहीं है। भारत 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले के साथ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2023 के लिए रोहित शर्मा का डिप्टी नियुक्त किया गया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार