अनुभवी खिलाड़ी क्यों हुए टी20 टीम से बाहर? Rohit Sharma ने अपने बयान से कर दी बोलती बंद
Rohit Sharma और Virat Kohli दोनों ICC T20 विश्व कप 2022 के बाद से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए, टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल मैच के बाद से कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है। उस मैच के बाद से, भारतीय चयनकर्ताओं ने अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों पर विचार करना शुरू कर दिया है। लेकिन भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैच हारने के बाद, प्रशंसक टीम प्रबंधन को टी20 टीम चयन में लगातार अनुभवी खिलाड़ियों की अनदेखी की याद दिला रहे हैं।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो करीबी मैचों में निराशा का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कई आलोचनाओं को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सामने आकर अपने टी20 चयन को लेकर स्थिति साफ कर दी है। बता दें रोहित ने आगामी विश्व कप में सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में बात की है।
Rohit Sharma ने टी20 में नहीं खेलने का बताया कारण:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ”फिलहाल, मुझे लगता है कि यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि, हमारे लिए इस समय आगामी विश्व कप की अच्छे से तैयारी करना ज्यादा जरूरी है, सभी को पता है इस साल विश्व कप है। कुछ लोगों के लिए सभी प्रारूप एक साथ खेलना संभव नहीं है। यदि आप शेड्यूल को देखें, तो बैक-टू-बैक मैच थे और हमारा शेड्यूल काफी टाइट था, इसलिए हमने कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार को कम करने का फैसला किया, हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उन्हें पर्याप्त ब्रेक समय से मिले और सभी को ठीक से मैनेज किया जाए। मैं भी निश्चित रूप से उसी श्रेणी में आता हूं।”
रोहित शर्मा ने ये बयान संयुक्त राज्य अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। पिछले टी20 विश्व कप में जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हार गया था तब रोहित शर्मा कप्तान थे, जिसके बाद टीम प्रबंधन को टीम में कुछ बदलाव करने पड़े।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद, भारत 3 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड की यात्रा करेगा। जिसके बाद वो 19 नवंबर को विश्व कप खत्म होने तक 50 ओवरों के प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान हैं, जबकि आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह टी20 टीम की कप्तानी करेंगे।
भारत को IPL से जिस तरह की युवा प्रतिभाएं मिल रही हैं, उसे देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी की संभावना बहुत कम दिख रही है। बता दें अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी टी20 टीम में तभी हो सकती है, जब युवा खिलाड़ी लगातार टी20 में खराब प्रदर्शन करे। अगला टी20 विश्व कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारत सही संतुलन हासिल करने की कोशिश करेगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन