Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2023 के बाद कंपनी से लेंगे लंबा ब्रेक

Published at :August 9, 2023 at 1:04 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:32 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस इवेंट में कई सुपरस्टार्स ने ब्रेक पर जाने से पहले अपना आखिरी मैच खेला।

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2023 एक शानदार इवेंट रहा है और इसमें कई उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिले हैं। कंपनी ने इस साल बहुत सारे अच्छे मैच दिखाएं, जो रेसलिंग प्रशंसकों के लिए एक शानदार अनुभव रहा। इस इवेंट में WWE के कुछ शीर्ष सुपरस्टार्स शामिल थे, जिन्होंने प्रशंसकों के लिए उच्च स्तर का इन रिंग प्रदर्शन पेश किया। बता दें इस बढ़िया इवेंट की समाप्ति के बाद इस समय अनुमान है कि कुछ टॉप सुपरस्टार्स लंबे समय के लिए WWE से ब्रेक ले रहे हैं। तो चलिए हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताते हैं, जो SummerSlam के बाद लंबे समय तक हमें इन रिंग एक्शन में नजर नहीं आएंगे।

Also Read: पांच साल बाद WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे Shinsuke Nakamura, हील टर्न करके मिला बड़ा मौका

WWE सुपरस्टार्स जो लेंगे लंबा ब्रेक:

Ronda Rousey

SummerSlam 2023 में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का शायना बैजलर के खिलाफ “एमएमए रूल्स” मैच था। उस मैच में रोंडा टेक्निकल नॉकआउट (टीकेओ) से मैच हार गई, बता दे रियर नेक चोक देकर शायना ने राउजी को नींद में सुला दिया था। जिसके बाद यह पता चला कि WWE से ब्रेक लेने से पहले यह राउजी का अंतिम मैच था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि इस समय रोंडा अभिनय में जाने की इच्छुक हैं। बता दें समरस्लैम का मैच, शायना के प्रोफेशनल रेसलिंग करियर को आगे बढ़ने में मदद करने वाला एक नाम मात्र का मैच था।

Brock Lesnar

‘द बीस्ट इनकार्नेट’ ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) लंबे समय से WWE में हैं और पिछले कुछ समय से WWE टेलीविजन पर लगातार बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने एपिसोड और पे-पर-व्यू के बीच ब्रेक लिया, लेकिन वह जल्द ही लौट आए। SummerSlam में अपना मैच हारने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वो WWE से एक लंबा ब्रेक लेंगे, और रेसलमेनिया 40 के आसपास वापसी करेंगे। वह संभवतः रॉयल रंबल 2024 में वापसी कर सकते हैं और एक चैंपियन, मैच के लिए किसी चैंपियन को चुनौती दे सकते हैं।

Charlotte Flair

“द क्वीन” पिछले कुछ सालों से टेलीविजन पर आती-जाती रहती हैं, वह लगातार चैंपियनशिप की सुर्खियों से घिरी रहती हैं। वह SummerSlam से थोड़े समय पहले WWE में वापस लौटीं और असुका को सीधे WWE महिला चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। जिसके बाद SummerSlam में चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच का आयोजन किया गया, जहां वो चैंपियनशिप पर कब्जा करने में असफल रही। जिसके बाद संभावना ये है कि वह WWE से कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकती हैं और महीनों बाद वापसी कर सकती हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शार्लोट इस समय बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाने पर ध्यान दे रही हैं, और इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं।

Bianca Belair

बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) अपने डेब्यू के बाद से ही कंपनी की वर्कहॉर्स रही हैं, उन्होंने कभी भी WWE से छुट्टी नहीं ली है। लेकिन समरस्लैम में WWE महिला चैंपियनशिप मैच के दौरान उनके पैर में चोट लग गई, जिसके बाद अब “EST” के WWE से छुट्टी लेने की संभावना जताई जा रही है। बता दें उन्होंने घायल होने के बावजूद उस मैच में हिस्सा लिया था, साथ ही चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। लेकिन उनके चोट ने IYO SKY से खिताब हारने में प्रमुख भूमिका निभाई। फिलहाल संभावना ये है कि वो अपने घायल पैर के ठीक होने तक टेलीविजन से दूर रहेंगी।

Logan Paul

लोगन पॉल (Logan Paul) ने पार्ट टाइमर के रूप में WWE के साथ कई मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया। वह केवल WWE के कुछ सबसे बड़े पे-पर-व्यू पर रेसलिंग लड़ते हैं और रिंग में अपने प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन करते हैं। चूंकि समरस्लैम (SummerSlam) के बाद इस साल और कोई बड़ा इवेंट नहीं है। इसलिए इस समय कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अब वो सीधा रॉयल रंबल 2024 में WWE में वापसी करेंगे, और तब तक ऑफ टेलीविजन रहेंगे।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement