टॉप तीन WWE सुपरस्टार्स जो पहली बार SummerSlam इवेंट का हिस्सा होंगे
ये WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है।
WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2023 गर्मियों के सबसे प्रतिष्ठित प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक है। यह इवेंट कई हाई प्रोफाइल झगड़ों और रोमांचक कहानियों से भरा हुआ है जो इस इवेंट को और अधिक चर्चित बनाता है। 2023 समरस्लैम इस शनिवार, 5 अगस्त, 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन के डेट्रॉइट में फोर्ड फील्ड में होगा इस साल इस इवेंट के लिए कई सारे जबरदस्त मैचों और रोचक स्टोरी लाइन बुक की गई है, जिस वजह से उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी ये इवेंट फैंस के बीच काफी सफल साबित होगा।
इस इवेंट में इस इंडस्ट्री के कई दिग्गज और लोकप्रिय रेसलर्स शामिल हैं, जिनका मैच देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे भी कई सुपरस्टार इस बार हिस्सा ले रहे हैं, जो पहली बार SummerSlam इवेंट में प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। हालांकि फैंस के बीच इनकी लोकप्रियता पहले से ही कई अधिक है जिस वजह से उम्मीद है कि इनका मैच काफी शानदार रहेगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जो SummerSlam 2023 में पहली बार किसी मैच का हिस्सा होंगे।
Also Read: टॉप पांच सुपरसटार्स जिन्होंने SummerSlam इतिहास में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच
सुपरस्टार्स जिन्होंने SummerSlam इवेंट में अभी तक नहीं लिया हिस्सा:
Shayna Baszler
शेना बैजलर (Shayna Baszler) को मेन रोस्टर पर आए काफी समय हो गया है। वो Royal Rumble, Survivor Series और WrestleMania जैसे बड़े इवेंट का हिस्सा पहले ही बन चुकी है। लेकिन अभी तक वो SummerSlam इवेंट का हिस्सा नहीं बनी है। लेकिन आखिरकार उन्हें SummerSlam 2023 का हिस्सा बनने का मौका मिला है, वो इस साल रोंडा राउजी के खिलाफ एक सिंगल्स मैच में अपने इस इवेंट का डेब्यू करने वाली है।
इन दोनों के बीच की राइवलरी अब तक काफी शानदार रही है, जिस वजह से उम्मीद है कि वो इस इवेंट में अपने प्रदर्शन से न सिर्फ सभी को प्रभावित करेंगी, बल्कि राउजी के खिलाफ जीत हासिल करके विमेंस डिविजन पर अपना दबदबा कायम करेंगी।
LA Knight
एलए नाइट (LA Knight) बहुत कम समय में ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं, फैंस के बीच उनका जबरदस्त हाइप देखने को मिलता है। अब वो SummerSlam 2023 का हिस्सा बनने वाले हैं। ये नाइट का पहला SummerSlam इवेंट होगा, क्योंकि कुछ महीनों पहले ही WWE Draft के दौरान उनका मेन रोस्टर में डेब्यू हुआ था। WWE के हालिया SmackDown एपिसोड में ऐलान किया गया था कि SummerSlam 2023 में बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा।
इस मैच के लिए एलए नाइट (LA Knight) के साथ शेमस के नाम का भी ऐलान हुआ है। नाइट को इन-रिंग एक्शन में देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। उनके पास इस मैच के द्वारा फैंस को प्रभावित करने का एक बहुत बड़ा मौका होगा। वहीं उन्हें इस इवेंट के दौरान एक बार फिर बड़ा संख्या में फैंस का रिएक्शन मिल सकता है, जैसा हमने MITB इवेंट में देखा था। अगर ऐसा हुआ, तो वो बैटल रॉयल मैच जीतने के भी प्रबल दावेदार बन जाएंगे।
Gunther
WWE रोस्टर में बेहद चर्चित नए सुपरस्टार गुंथर (Gunther) पहले से ही अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित कर चुके हैं। उनके आक्रामक रवैये और हील कैरेक्टर ने उन्हें मौजूदा समय के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बना दिया है वहीं प्रशंसक भी उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते हैं। गुंथर इस समय मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है और वो अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ SummerSlam 2023 में डिफेंड करेंगे।
उन्हें चैंपियन बने हुए लगभग एक साल के आसपास का समय हो गया है। बता दें पिछले साल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन होने के बावजूद वो इस दूसरे सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि एक लंबे इंतजार और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्हें इस बड़े इवेंट में नजर आने का मौका मिला है। गुंथर और मैकइंटायर दोनों ही इस इंडस्ट्री के बहुत बेहतरीन सुपरस्टार्स हैं, जिस वजह से कहा जा सकता है कि वो अपने बेहतरीन रेसलिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके इस मैच को काफी शानदार और रोचक बना सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार