टॉप पांच सुपरसटार्स जिन्होंने SummerSlam इतिहास में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच
यह WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है, जिसकी लोकप्रियता फैंस के बीच काफी अधिक है।
रेसलिंग एक ऐसा खेल है जिसमें जीत और हार आपकी कैरेक्टर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक जीत आपको कंपनी का चेहरा बना सकती है, और एक हार भी आपको विशेष रूप से WWE के बड़े इवेंट, विशेषकर SummerSlam में जॉबर बना सकती है। हालांकि मैच जीतना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन कुछ रेसलर्स ने लगातार जीत का स्वाद चखा था, वह भी एक शानदार मौके पर। तो चलिए आज हम आपको WWE SummerSlam इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने वाले शीर्ष पांच रेसलर्स के बारे में बताते हैं।
Also Read: WWE SummerSlam 2023: मैच प्रीव्यू, प्रिडिक्शन टाइमिंग और टेलीकास्ट
SummerSlam में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पांच सुपरस्टार्स:
5. Bret Hart- 7 जीत
ब्रेट “द हिटमैन” हार्ट SummerSlam में 7 जीत के साथ हमारी सूची में पांचवें स्थान पर हैं। हार्ट ने समरस्लैम में कुल 11 मैच खेले, जिनमें से उन्होंने 7 जीते और 4 हारे। उनके सबसे अधिक समरस्लैम मैच 1990 के दशक के दौरान थे, उनका पहला मैच मिस्टर परफेक्ट 1991 के खिलाफ था। रिटायरमेंट से पहले एक पूर्णकालिक रेसलर के रूप में उनका आखिरी मैच 1997 में था। अंडरटेकर के खिलाफ वह अपने रिटायरमेंट से बाहर आए और 2010 में अपने करियर का आखिरी समरस्लैम मैच खेला, जहां वह टीम WWE का हिस्सा थे, जिसने नेक्सस के खिलाफ जीत हासिल की थी।
4. Randy Orton- 8 जीत
SummerSlam में 8 जीत के साथ रैंडी ऑर्टन हमारी सूची में चौथे स्थान पर हैं। वाइपर ने समरस्लैम में 16 मैचों में भाग लिया है, जिसमें से उन्होंने 8 जीते, 7 हारे और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। 50% जीत के रिकॉर्ड के साथ वह सबसे अधिक जीत के मामले में द गेम से पीछे है। ऑर्टन ने समरस्लैम में जॉन सीना, द अंडरटेकर, हल्क होगन, रोमन रेंस सहित इस बिजनेस के कुछ दिग्गजों का सामना किया था। इसके अलावा उन्होंने 2004 SummerSlam में क्रिस बेनोइट को हराकर सबसे कम उम्र के विश्व हैवीवेट चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया था, बता दें वो रैंडी के रेसलिंग करियर की पहली विश्व चैंपियनशिप थी।
3. Triple H- 8 जीत
SummerSlam में 8 जीत के साथ ट्रिपल एच हमारी सूची में तीसरे स्थान पर हैं। किंग ऑफ किंग्स ने समरस्लैम में कुल 13 मैचों में हिस्सा लिया है, जिनमें से उन्होंने 8 जीते, 5 हारे। इसके साथ ही उन्होंने वाइपर के रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन 68% जीत के रिकॉर्ड के साथ उनसे आगे रहे। इवेंट में उनके सबसे यादगार मैचों में द रॉक के खिलाफ 1998 समरस्लैम, शॉन माइकल्स के खिलाफ 2002 समरस्लैम, द ग्रेट खली के खिलाफ 2008 समरस्लैम, मैनकाइंड और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ 1999 समरस्लैम शामिल है। उनका आखिरी मैच 2021 समरस्लैम में था, जहां ऑर्टन और मैट रिडल ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराया था।
Also Read: WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने SummerSlam इवेंट में किया है अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन
2. The Undertaker- 10 जीत
अंडरटेकर SummerSlam में 10 जीत के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है। फिनोम ने समरस्लैम में कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 मैचों में उन्हें जीत और 5 में उन्हें हार हाथ लगी है। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। समरस्लैम में उनकी पहली उपस्थिति 1991 में थी, जहां उन्होंने “माचो मैन” रैंडी सैवेज पर एक ‘कलश’ से हमला किया था। इस इवेंट में उनका पहला मैच 1992 में Kamala के खिलाफ था, जिसमें टेकर ने जीत हासिल की थी। उन्होंने रैंडी ऑर्टन के साथ 16 मैचों के साथ समरस्लैम में सबसे अधिक मैच लड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है।
1. Edge- 12 जीत
“द रेटेड आर सुपरस्टार” एज ने SummerSlam में सबसे अधिक जीत दर्ज की हैं और वह 12 जीत के साथ इस सूची में पहले स्थान पर हैं। समरस्लैम में एज ने कुल 14 मैच लड़े, जहां उन्होंने 12 जीते और केवल 2 हारे। 85% की जीत प्रतिशत के साथ वह एक दशक तक सूची में शीर्ष पर बने रहे। उनकी द्वारा बनाया गया ये जीत का रिकॉर्ड भविष्य में मात खाने के बहुत करीब नहीं है और अगले एक दशक तक शीर्ष पर बनी रह सकती है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार