कुछ बड़ी बातें जिनका WWE ने SummerSlam 2023 के जरिए कर दिया खुलासा
SummerSlam के जरिए इस कंपनी ने अपने भविष्य के कुछ प्लानस के बारे में इशारों-इशारों में जानकारी दी है।
WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 का अंत एक शानदार अंदाज में हुआ, जिसमें कुछ रोमांचक पल और आश्चर्यजनक मैच अंत देखने को मिले। जिसके चलते फैंस को संपूर्ण इवेंट में काफी सारा एक्शन और रोमांच भर-भर कर मिला और वो सभी रेसलर्स के प्रदर्शन से प्रभावित हुए। इसके साथ ही इस इवेंट में फैंस को कुछ आश्चर्यचकित करने वाले पल भी मिले, जिनके बारें में किसी ने सोचा भी नहीं था मगर WWE ने अपने प्लेन से सभी को चौंका दिया। तो चलिए बिना समय गवाएं आपको SummerSlam 2023 में के जरिए WWE के कुछ बड़े प्लानिंग के बारे में बताते हैं।
Also Read: ये खतरनाक सुपरस्टार होगा Roman Reigns का अगला प्रतिद्वंद्वी, SummerSlam 2023 में हुआ खुलासा
Cody Rhodes होंगे WWE के अगले टॉप सुपरस्टार
WrestleMania के दौरान सैथ रॉलिंस के खिलाफ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी के बाद ही इस बात का सभी को पता चल गया था कि WWE ने उनके लिए कुछ बड़ा प्लान किया है। उसके बाद उन्हें सैथ जोकि WWE के उस समय सबसे बड़े सुपरस्टार थे, उनके खिलाफ लगातार कुछ मैच में जीत दिलाकर और बाद में रॉयल रंबल में कोडी को जीताकर WWE ने ये साबित कर दिया की कोडी अब उनके अगले बड़े सुपरस्टार हैं।
उनकी यात्रा भी काफी यादगार रही है, अब SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स द्वारा ब्रॉक लेसनर को पिन करते हुए हराने से ये साफ है कि WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार कोडी बन चुके हैं और बहुत जल्द हम उन्हें WWE का अगला चैंपियन बनते हुए देखेंगे।
Gunther रचेंगे इतिहास
Money in the Bank 2023 में गुंथर (Gunther) ने मैट रिडल को हराकर अपने WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन किया था, उस मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने वापसी की और गुंथर पर हमला कर दिया, और उन्हें एक चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। वहां से दोनों की स्टोरीलाइन शुरू हुई, जिसका आयोजन SummerSlam में एक मैच के रूप में किया गया।
गुंथर बनाम मैकइंटायर मैच में शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में गुंथर अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे। ऐसा होते ही ये भी लगभग तय हो गया है कि वो सबसे लंबे समय तक इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बने रहने के मामले में द हॉन्की टॉन्क मैन के रिकॉर्ड को जरूर तोड़ेंगे।
Jey और Jimmy Uso के बीच दुश्मनी
WWE SummerSlam 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) के बीच ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ हुआ। ये मैच काफी रोमांचक और एक्शन से भरपूर साबित हुआ, जिसमें एक समय पर ऐसा लगा कि जे जीत जाएंगे और हमें नया ‘ट्राइबल चीफ’ मिलेगा। इस मैच में सबसे पहले सोलो सिकोआ का इंटरफेरेंस हुआ, उनके साथ रोमन की कुछ बहस भी हुई।
लेकिन इस मैच में हैरान कर देने वाला पल तब आया, जब अचानक से जे उसो (Jey Uso) के जुड़वा भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी हुई, आश्चर्य की बात है इस इवेंट में पहली बार उन्होंने अपने भाई का साथ नहीं दिया बल्कि उन पर हमला कर दिया।
जिमी द्वारा ऐसा करने के बाद रोमन खुद भी हैरान थे, लेकिन उन्होंने मौके का फायदा उठाया और तुरंत जे को टेबल के ऊपर एक ‘स्पीयर’ फिनिशर देकर अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। उनके ऐसा करते ही जे का ट्राइबल चीफ बनने का सपना टूट गया और रोमन रेंस ने अपना बदला उनसे ले लिया। जिमी उसो द्वारा जे उसो को धोखा दिए जाने के बाद संकेत मिले हैं कि अब The Usos के बीच राइवलरी शुरु होगी।
Roman Reigns और Solo Sikoa के बीच राइवलरी
WWE SummerSlam 2023 में ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ में नो-डिसक्वालीफिकेशन नियम शामिल था, यानी की कोई भी सुपरस्टार मैच में खलल डाल सकता है। इसलिए एक समय पर जब जे का मैच पर नियंत्रण बढ़ने लगा था, उस समय सोलो सिकोआ ने अचानक आकर जे उसो को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और रोमन की मैच में वापसी कराई।
यहां तक सब ठीक था लेकिन इस मैच में एक ऐसा लम्हा भी आया, जब जे उसो (Jey Uso) को ‘स्पीयर’ लगाने के बजाय रोमन रेंस (Roman Reigns) ने गलति से, सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को अपना फिनिशर दे दिया। हालांकि मैच के दौरान सोलो ने रोमन पर हमला नहीं किया, लेकिन वो काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ट्राइबल चीफ से कुछ समय तक बहस भी की। इससे पता चल रहा था कि वो रोमन के हमले से खुश नहीं थे, भले ही वो गलति से क्यों न लगा हो।
इस मैच के दौरान इन दोनों के बीच जो भी हुआ, उसके बाद कयास ये लगाए जा रहे हैं कि, अब भविष्य में हमें इन दोनों के बीच में फिउड देखने को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें सोलो के रवैये से रोमन भी बिल्कुल खुश नजर नहीं आए, इसलिए मैच जीतने के बाद वो पॉल हेमन के साथ अकेले ही रिंग से उतरकर बाहर जाते नजर आए। वो सोलो को अपने साथ लेकर नहीं गए, इससे साफ जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे से किस हद तक खफा थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात