World Cup 2023 की टिकटें 25 अगस्त से मिलेंगी ऑनलाइन, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान मैच की बुकिंग

क्रिकेट फैंस बिना झनझट के बेहद आसानी से 25 अगस्त से अपने पसंदीदा मैचों के टिकट घर बैठे खरीद सकते हैं।
विश्व कप (World Cup 2023) इस साल भारत की मेजबानी में होना है, इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें ICC ने 9 अग्सत को इस टूर्नामेंट के 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के अलावा कुल 8 मैचों के पहले से तय शेड्यूल में बदलाव किया गया है। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगी। इस बीच, शेड्यूल में बदलाव के बाद ही ICC ने टिकटों की ब्रिकी के फाइनल तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
ICC ने अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए ये बताया है कि विश्व कप के लीग मुकाबलों की टिकट 25 अगस्त से ऑनलाइन मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट 15 सितंबर से फैंस ऑनलाइन माध्यम से खरीद पाएंगे।
World Cup 2023 के टिकटों संबंधी जानकारी का चला पता
दरअसल, विश्व कप 2023 का क्रिकेट फैंस को काफी इंतजार है। ऐसे में फैंस को टिकट खरीदने को लेकर अभी तक जानकारी नहीं थी। आईसीसी और बीसीसीआई ने इसको लेकर हाल ही में अपडेट दिया है। बता दें भारत के अलावा, दूसरे टीमों के वॉर्म-अप मैच और विश्व कप के सभी लीग मैचों के टिकट 25 अगस्त से बिकना शुरू हो जाएंगी, पहले दिन फैंस के पास हर एक मैच के टिकट खरीदने का ऑप्शन होगा।
वहीं भारतीय मैचों की टिकट की बिक्री 30 अगस्त से शुरु होगी और 3 सितंबर तक उपलब्ध होंगी। अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट 3 सितंबर को मिलेंगे।
कुछ इस तरह अपनी टिकट बुक कर सकते हैं फैंस
बता दें कि फैंस ICC की ऑफिशियल वेबसाइट, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर जाकर 15 अगस्त से खुद को रेजिस्टर कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें टिकट को लेकर अपडेट मिलती रहेगी और वह जल्द ही अपनी टिकट खरीद सकेंगे।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने क्या कहा?
जय शाह ने बताया कि ऑनलाइन टिकटों के अलावा तकरीबन सात से आठ सेंटरों पर ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे। जिस वजह से अब क्रिकेट फैंस ऑनलाइन टिकटों के अलावा ऑफलाइन रुप से भी टिकट खरीद सकते हैं, इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं। वहीं इसके अलावा जय शाह ने साफ तौर पर कहा कि ऑनलाइन टिकटों के अलावा फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करते समय अपने पास ऑफलाइनल टिकट भी रखना अनिवार्य होगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी