इस पूर्व NXT चैंपियन के खिलाफ Rhea Ripley गवाएंगी अपना चैंपियनशिप, सामने आया बड़ा अपडेट

महिला चैंपियन के रूप में रिया का दबदबा रहा है।
रिया रिप्ले (Rhea Ripley) का WWE में करियर अभी तक काफी अच्छा और सफल रहा है, विशेषकर साल 2023 क्योंकि इस साल उन्होंने सबसे पहले रॉयल रंबल जीता। उसके बाद उन्होंने WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को हराया और नई चैंपियन बनी। WWE में ये उनकी पहली विश्व चैंपियनशिप जीत थी। इस जीत के बाद वो कंपनी की एक अजेय ताकत बन गई, जिसके खिलाफ किसी महिला रेसलर का जीतना आसान नहीं था।
बता दें रिया ने पिछले 4 महीनों में केवल दो सुपरस्टार नताल्या और जेलिना वेगा के खिलाफ अपने खिताब का बचाव किया, जहां उन्होंने दोनों को पछाड़ते हुए, काफी अपमानित भी किया। उसके बाद से किसी और सुपरस्टार ने उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती नहीं दी, क्योंकि कोई उन्होंने टक्कर देने के लायक नहीं है। हालांकि Raw रोस्टर में ऐसे दो सुपरस्टार थे, जो आने वाले समय में उसके लिए खतरा बन सकते थे, और वो दो सुपरस्टार है लिव मॉर्गन और रकेल रोड्रिग्ज। जिस वजह से रिया ने इन दोनों को ही चोटिल कर दिया और पुनर्वास के लिए बाहर भेज दिया।
लिव अभी भी चोटिल हैं और वो कंपनी से बाहर है, लेकिन रकेल रोड्रिग्ज पहले से ठीक है और वो हमें बैकस्टेज एरिया में नजर आती रहती हैं। लेकिन इस समय रकेल इतनी फिट नहीं है कि वो रिया को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करें और उनके खिलाफ जीत दर्ज करें।
Rhea Ripley को चैंपियनशिप के लिए कौन हराएगा
विभिन्न अफवाहों और अटकलों के अनुसार, रकेल रोड्रिग्ज (Raquel Rodriguez) ही वो सुपरस्टार हैं, जो बहुत जल्द ठीक होकर रिया के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही उन्हें हराकर अगली विमेंस चैंपियन बनेंगी। बता दें रकेल रोड्रिग्ज और रिया रिप्ले कई हफ्तों से एक लंबी प्रतिद्वंद्विता में हैं, रिया ने पिछले कुछ हफ्तों के अंदर रकेल के घुटने को बुरी तरह घायल किया है। लेकिन इस समय वो पहले से ठीक हैं और बहुत जल्द हमें इन रिंग एक्शन में नजर आएंगी।
रकेल रोड्रिग्ज (Raquel Rodriguez) भी रिया की तरह ही शक्तिशाली और प्रभावशाली रेसलर हैं, उन्होंने NXT में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। जिस वजह से इन दोनों के बीच का मैच काफी रोमांचक और जबरदस्त हो सकता है, जिसमें रकेल, रिया को हराकर नई चैंपियन बन सकती है। अटकलों के अनुसार दोनों के बीच मैच को दीर्घकालिक प्रतिद्वंद्विता बनाने और सबसे बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए स्थगित किया जा रहा है, संभवतः सर्वाइवर सीरीज या WrestleMania 40 में हमें उनके बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।
Raquel Rodriguez को पहले भी रिया के खिलाफ मिली है जीत
यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें, रकेल रोड्रिग्ज और रिया रिप्ले के बीच NXT के दौरान भी प्रतिद्वंद्विता थी। उन दोनों के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था, जिसमें रकेल ने रिया को हराकर अपनी NXT महिला चैंपियनशिप को बरकरार रखा था। वो मैच रिया का NXT में आखिरी मैच था, उस मैच के बाद उन्होंने WWE मुख्य रोस्टर में अपना डेब्यू किया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी