Becky Lynch और Trish Stratus के बीच का मैच SummerSlam की जगह Raw में हुआ शिफ्ट, सामने आया बड़ा कारण
SummerSlam से इनके मैच कार्ड को हटा दिया गया है।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद से बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) कई महीनों से एक दूसरे से लड़ रही है। ट्रिश ने हील कैरेक्टर बनकर लिंच के खिलाफ अपनी राइवलरी शुरु कई। उन्होंने बैकी के साथ अपनी निराशा बताते हुए अपनी बात स्पष्ट की, उन्होंने कहा WWE में महिला डिवीजन का निर्माण करने के दौरान उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया। वह दावा करती है कि उसे “थैंक्यू ट्रिश” कहकर उनके प्रति हर किसी को आभार व्यक्त करना चाहिए।
उन्हें लगता है कि वो WWE में महिला क्रांति का कारण है, लेकिन उसका विशेषाधिकार बेकी उठा रही है, जोकि उनके हिसाब से गलत है। लिंच की बेटी का अपमान करके ट्रिश व्यक्तिगत हो गई, जिसके परिणामस्वरूप नाइट ऑफ चैंपियंस में एक मैच हुआ, जहां जोए स्टार्क के हस्तक्षेप के बाद ट्रिश जीत गई, उस मैच में स्टार्क ने बैकी पर Z360 से हमला किया और ट्रिश के साथ हाथ मिलाया।
Also Read: WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने SummerSlam इवेंट में किया है अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन
लिंच ने ट्रिश के साथ दोबारा मैच की मांग की, लेकिन ट्रिश ने उसकी चुनौती को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद बैकी के सामने भविष्य में दोबारा मैच कराने के लिए एक शर्त रखी गई। जहां कहा गया कि लिंच को जोए स्टार्क के साथ आमने-सामने करना पड़ेगा, अगर लिंच हार जाती है तो उसे “थैंक्यू ट्रिश” कहना चाहिए पड़ेगा, साथ ही अपनी छाती पर टैटू कराना पड़ेगा। लेकिन अगर लिंच जीतती है तो भविष्य में उसका सामना ट्रिश से होगा।
उस मैच में बेकी, जोए स्टार्क के खिलाफ जीत गई और उन्हें ट्रिश के खिलाफ एक और मैच प्राप्त हुआ। जिसके बाद ऐसी अफवाह थी कि यह मैच SummerSlam में होगा लेकिन अंतिम समय में योजना बदल दी गई। तो चलिए हम आपको बताते हैं SummerSlam से अचानक इस मैच कार्ड को हटाने के पीछे क्या कारण है?
Becky Lynch बनाम Trish Stratus मैच को हटाने के पीछे का कारण
घरेलू मैदान पर आखिरी मैच
जैसा कि हम में से अधिकांश लोग जानते हैं, ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने 2006 में अपने गृहनगर टोरंटो, कनाडा में अपनी पहली रिटायरमेंट की घोषणा पहले ही कर दी थी। जैसा कि, कहा जाता है कि WWE अगले हफ्तों में कनाडा का दौरा करेगा, इस प्रकार ट्रिश स्ट्रेटस बनाम बैकी लिंच को समरस्लैम के मैच कार्ड से हटा दिया गया है और इसके बजाय कनाडा दौरे में बुक किया गया है। चूंकि कनाडा ट्रिश का गृह देश है, इसलिए वहां उनका आखिरी मैच होना उनके लिए एक सच्ची तरह आभार व्यक्त करना होगा। क्योंकि कहा जा रहा है कि ट्रिश 14 अगस्त को विन्निपेग, मैनिटोबा में होने वाले Raw के एपिसोड में रिटायर हो जाएंगी।
SummerSlam 2023 मैचों से भरा हुआ है
समरस्लैम से मैच हटाने का एक और कारण बड़े पैमाने पर मैच बुकिंग हो सकता है। इस इवेंट में कुल 8 मैच होंगे, ज्यादा संख्या में मैच बुक होने के चलते Raw महिला चैंपियनशिप, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच भी शामिल नहीं हो पाएंगे। इसलिए ट्रिश बनाम बेकी का मैच दो सप्ताह के लिए स्थगित किया जा सकता है, और उस समय कराया जा सकता है जब WWE कनाडा का दौरा करेगी।.
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन