WI vs IND 1st T20: मैच प्रीव्यू, प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और टेलीकास्ट
टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत की निगाहें टी20 सीरीज को भी अपने नाम करने की तरफ होगी।
1 जुलाई, 2023 यानी मंगलवार को वेस्टइंडीज और भारत (Wi vs Ind) के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच भी भारत के पक्ष में समाप्त हुआ और मेहमान टीम ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली। जिसके बाद अब उनका फोकस छोटे फॉर्मेट यानी की टी20 सीरीज पर जाएगा। बता दें दोनों टीमें अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।
पहला मैच 3 अगस्त (गुरुवार) को त्रिनिदाद के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाला है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत तीसरी सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा, जबकि मेजबान टीम छोटे प्रारूप में जीत दर्ज करके अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी।
WI vs IND: किसका पलड़ा रहेगा भारी
टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद, भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। भले ही दूसरे वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में वापसी की और वेस्टइंडीज को बुरी तरह से पस्त कर दिया। इन दोनों सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब भारत की निगाहें टी20 प्रारूप को भी अपने नाम करने की तरफ होगी। हालिया आंकड़ों को देखते हुए साफ पता चल रहा है कि भारत का पलड़ा भारी है।
वहीं आपको बता दे टी20 फार्मेट में जब भी इन दोनों टीमों के भिड़ंत हुई है, भारत ने ज्यादातर मौकों पर बाजी मारी है। जिस वजह से कहा जा सकता है कि भारत पहले टी20 को अपने नाम कर सकता है।
WI vs IND: किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
West Indies: Shimron Hetmyer
कैरेबियाई टीम के आक्रामक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने लगभग 2 साल बाद वनडे टीम में भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपनी वापसी की। लेकिन तीनों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा और वो एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए। IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया। हालांकि अब टी20 फॉर्मेट का आगाज होने जा रहा है जिसमें वो अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में एक बार फिर से सभी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी कि वो अच्छा करे।
India: Hardik Pandya
भारतीय टी20 टीम के कप्तान और टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे वनडे में लय में नजर आए और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जिसके बाद लग रहा है कि वो फिर से अपनी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। अब टी20 फॉर्मेट में भी उनकी तरफ निगाहें होंगी की वो अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी को बरकरार रखे और कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करे।
WI vs IND: हेड टू हेड आंकड़े
आपको बता दें भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 10 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में भारत को 8 जीत नसीब हुई है, जबकि वेस्टइंडीज को केवल 2 जीत हासिल हुई है। इन आंकड़ों को देखकर साफ पता चल रहा है कि हेड टू हेड के मामले में भारतीय टीम का वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टी20 में पलड़ा भारी है।
इन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
भारत (India): DD Sports (TV), FanCode और JioCinema (लाइव स्ट्रीमिंग)
वेस्टइंडीज (West Indies): RUSH SPORTS
USA: विलो टीवी, डिज़्नी+हॉटस्टार, ईएसपीएन+
UK: स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट
Australia: फॉक्स स्पोर्ट्स ऐप और वेबसाइट
WI vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार