Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

WI vs IND 3rd T20: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :August 7, 2023 at 2:41 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:06 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज ने अपना ए गेम जरूर दिखाया है। यही कारण है कि उन्होंने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, जिसके बाद अब उन्हें नंबर 1 रैंकिंग वाली टी20 टीम पर सीरीज जीतने के लिए केवल एक और जीत की जरूरत है।

भारत (India) ने निश्चित रूप से मेजबान टीम को हल्के में लिया, जिससे उसे दोनों मैचों में नुकसान उठाना पड़ा। अब उनके पास जिंदा रहने का आखिरी मौका है। बता दें सीरीज का तीसरा मैच 8 अगस्त (मंगलवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा। अगर भारत यह मैच हार गया तो टी20 सीरीज भी गंवा देगा।

WI vs IND- फैंटसी टिप्स

टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद सभी फैंस को लग रहा था कि टी20 सीरीज में भी भारत धमाकेदार शुरुआत करेगा, लेकिन पहले दो मैचों में हार के बाद भारत ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। वहीं वेस्टइंडीज ने नंबर 1 टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर दिया और अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले दोनों मैच अपने नाम कर लिए। अगर भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है तो उन्हें तीसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, वहीं वेस्टइंडीज इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

इस मैच में आप भारत को दो पावर हिटर बल्लेबाज ईशान किशन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में मौका दे सकते हो, वहीं उनके अलावा आप कैरेबियाई टीम के पावर हिटर्स शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन और रोवमेन पॉवेल को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हो, वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के जरिए आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करे तो युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन को आप अपनी टीम में गेंदबाजी का विकल्प बना सकते हो, क्योंकि उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो तीसरे और अहम मैच में कमाल करेंगे।

WI vs IND: मैच डिटेल्स

मैच: वेस्टइंडीज (WI) बनाम भारत (IND), दूसरा टी20.

मैच की तारीख: 8 अगस्त 2023

समय: सुबह 10:30 (स्थानीय समय), रात 8:00 बजे (भारतीय समय).

स्थान: प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना.

WI vs IND: मौसम रिपोर्ट

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गुयाना में मंगलवार को बारिश होगी। तापमान 32° और 26°C के बीच रहेगा और नमी का स्तर 72 प्रतिशत रहेगा। वहीं हवा की गति लगभग 18 किमी/घंटा रहेगी। जबकि मैच के दौरान हमें हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

WI vs IND: पिच रिपोर्ट

इस मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन स्पिनरों को पिच से फायदा मिलेगा। बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा, जैसा कि पिछले मैच में देखा गया था। वहीं बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अपना समय लेना होगा। टॉस महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यहां चेज करना मुश्किल है।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान

कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो ईशान किशन (Ishan Kishan) एक सही विकल्प होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तीनों वनडे मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए, 50 का आंकड़ा छुआ। भले ही पहले दोनों टी20 मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन तीसरे टी20 में वो अच्छी वापसी कर सकते हैं और अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी से मैच को पलट सकते हैं। जिसे देखते हुए उनका कप्तान होना आपके लिए सही रहेगा।

उपकप्तान- तिलक वर्मा (Tilak Verma) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, उन्होंने पहल दोनों टी20 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। बता दें दूसरे टी20 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा, और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वो तीसरे मैच में भी अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर सकते हैं और अच्छे मैच प्वाइंट्स आपको दिला सकते हैं। जिसे देखते हुए उन्हें उपकप्तान बनाने से आपको फायदा हो सकता है।

WI vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई

मैच की Dream11

Dream11
Dream11

कप्तान- Ishan Kishan

उप-कप्तान- Tilak Verma

विकेटकीपर- Nicholas Pooran, Ishan Kishan

बल्लेबाज- Shubman Gill, Tilak Verma, Rovman Powell, SuryaKumar Yadav

ऑलराउंडर- Kyle Mayers

गेंदबाज- Yuzvendra Chahal, Mukesh Kumar, Romario Shepherd, Akeal Hosein

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement