WI vs IND 4th T20: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज ने अपना ए गेम दिखाते हुए बाजी मारी, तो वहीं तीसरे मैच में भारत ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए जीत हासिल की और खुद को सीरीज में बरकरार रखा। इस जीत के बावजूद भारत अभी भी टी20 सीरीज में 2-1 से पीछे है, अब सीरीज के चौथे मैच में भारत किसी भी तरह जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।
भारत (India) ने निश्चित रूप से पहले दोनों मैचों में कैरेबियाई टीम को हल्के में लिया, जिससे उसे दोनों मैचों में नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भारत के पास अभी भी, टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा करने का मौका है, पर इसके लिए चौथा मैच जीतना भारत के लिए काफी जरूरी हो जाता है। बता दें सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त (शनिवार) को लॉडरहिल, फ्लोरिडा में होगा। अगर भारत यह मैच हार गया तो टी20 सीरीज भी गंवा देगा।
WI vs IND- फैंटसी टिप्स
तीसरे और महत्वपूर्ण टी20 में भारत ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ सीरीज जीतने की अपनी आशाओं को बरकरार रखा, बल्कि ये भी बता दिया की वो अहम मुकाबलों में कितना खतरनाक हो जाते हैं। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट को धराशायी कर दिया और साबित कर दिया की वो क्यों नंबर 1 टीम है। इस जीत के बाद टीम इंडिया की निगाहें चौथे मैच को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करने की तरफ होगी।
लेकिन उन्हें किसी भी तरह से वेस्टइंडीज को हल्के में आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए, जैसा उन्होंने पहले दोनों मैचों में किया था। वहीं अगर पिछले मैच के प्रदर्शन और हालिया आंकड़ों को देखें तो चौथे मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
इस मैच में आप भारत को दो पावर हिटर बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में मौका दे सकते हो, वहीं उनके अलावा आप कैरेबियाई टीम के पावर हिटर्स निकोलस पूरन और रोवमेन पॉवेल को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हो, वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के जरिए आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं। गेंदबाजी की बात करे तो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को आप अपनी टीम में गेंदबाजी का विकल्प बना सकते हो, क्योंकि उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो चौथे और अहम मैच में कमाल करेंगे।
WI vs IND: मैच डिटेल्स
मैच: वेस्टइंडीज (WI) बनाम भारत (IND), चौथा टी20.
मैच की तारीख: 12 अगस्त 2023
समय: सुबह 10:30 (स्थानीय समय), रात 8:00 बजे (भारतीय समय).
स्थान: लॉडरहिल, फ्लोरिडा.
WI vs IND: मौसम रिपोर्ट
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 6 अगस्त (शनिवार) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल शहर का तापमान दिन में 32° सेल्सियस और रात में गिरकर 26° सेल्सियस हो जाएगा। वहीं दिन और रात के समय में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की संभावना 33 फीसदी और रात में 40 फीसदी है। इसके अलावा दिन के दौरान नमी का स्तर लगभग 67% होगा और रात में बढ़कर 75% हो जाएगी।
WI vs IND: पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा का सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम एक अच्छा स्कोरिंग मैदान है। बता दें टी20 में इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 160 है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 है। इस स्टेडियम पर ही वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 245 रन बनाया था। वहीं इस स्टेडियम ने अब तक 12 टी20 मैचों की मेजबानी की है।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो सुर्याकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) एक सही विकल्प होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तीसरे और अहम मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए, 50 का आंकड़ा छुआ। उनके इस फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वो चौथे मैच में भी अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी से मैच को पलट सकते हैं। जिसे देखते हुए उनका कप्तान होना आपके लिए सही रहेगा।
उपकप्तान- तिलक वर्मा (Tilak Verma) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, उन्होंने पहल तीनों टी20 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। बता दें दूसरे टी20 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा, और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वो चौथे मैच में भी अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर सकते हैं और अच्छे मैच प्वाइंट्स आपको दिला सकते हैं। जिसे देखते हुए उन्हें उपकप्तान बनाने से आपको फायदा हो सकता है।
WI vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई
मैच की Dream11
कप्तान- SuryaKumar Yadav
उप-कप्तान- Tilak Verma
विकेटकीपर- Nicholas Pooran, Ishan Kishan
बल्लेबाज- Tilak Verma, Rovman Powell, SuryaKumar Yadav
ऑलराउंडर- Kyle Mayers, Hardik Pandya
गेंदबाज- Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Romario Shepherd, Alzarri Joseph
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार