WWE India: टिकट, स्थान और सुपरस्टार्स संबंधी सभी अहम जानकारियां
2017 में आखरी बार WWE India में देखने को मिला था।
WWE दुनिया का सबसे बड़ा रेसलिंग मंच है, दुनिया भर के रेसलिंग फैंस WWE को देखते और पसंद करते हैं। जिस वजह से इस कंपनी की लोकप्रियता हमेशा बढ़ती ही रही है। WWE एक अमेरिकी कंपनी है जो एक्शन और मनोरंजन दोनों को मिलाकर रेसलिंग को पेश करता है, इसलिए दुनिया भर में इसे देखा और सराहा जाता है। भारत में भी रेसलिंग को देखा और पसंद किया जाता है, जिसके चलते यहां WWE की लोकप्रियता बहुत अधिक है और लोग हर एक इवेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
भारत में WWE की लोकप्रियता को देखते हुए इस कंपनी ने कुछ साल पहले यहां एक लाइव इवेंट कराया था, जो काफी सफल साबित हुआ था। जिसके बाद WWE को भारत में मौजूद फैन फॉलोइंग का काफी ज्यादा अंदाजा हो गया है। अब वो भारतीय मार्केट को टारगेट करने की कोशिश कर रही है। इस बीच हाल ही में मेन रोस्टर में इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान और सांगा) का डेब्यू देखने को मिला। सांगा और वीर की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत भी हासिल की। उनके मैच के बाद इस कंपनी के व्यूअरशिप में और अधिक इजाफा हुआ, क्योंकि भारतीय फैंस अपने मूल के रेसलर्स को लड़ते हुए देख बहुत खुश हुई थी।
Also Read: WWE Live के भारतीय दौरे पर किन रेसलर के बीच होगा महायुद्ध
बता दें WWE को 2016 में अपने तीसरे दौरे की मेजबानी करने में लगभग 14 साल लग गए, इससे पहले उन्होंने 1996 में आखिरी बार किया था। जिसके बाद WWE ने अगले वर्ष 2017 में भारत का दौरा जारी रखा उस समय जिंदर महल WWE चैंपियन थे, जिन्होंने मुख्य कार्यक्रम में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 2021 में, WWE ने “WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल” की मेजबानी करने की योजना बनाई थी, लेकिन COVID19 प्रतिबंधों के कारण, शो को फ्लोरिडा में “थंडरडोम” बबल में शिफ्ट कर दिया गया था और भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष शो के रूप में प्रसारित किया गया था।
स्थान और टिकट संबंधी जानकारी
बता दें WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल 8 सितंबर, 2023 को हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम (गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम) में लाइव आयोजित किया जाएगा। हैदराबाद में आयोजित होने वाला यह पहला WWE शो है।
भारत में इस शो के टिकटों की बिक्री शुक्रवार, 4 अगस्त, से शुरू हो गई है। इस शो के टिकटों को आप bookmyshow.com पर जाकर खरीद सकते हैं, वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें टिकट बहुत जल्दी-जल्दी बिक रहे हैं, सस्ते टिकट बहुत पहले ही बिक गए हैं और इस समय 5 हजार से टिकटों की कीमत शुरू है, वहीं 15 हजार अंतिम मूल्य है। 15 हजार की टिकट खरीदने वाले व्यक्तियों को WWE सुपरस्टार्स के साथ मिलने का मौका भी मिलेगा, साथ ही शो के दौरान अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
भारत में इन WWE सुपरस्टार्स का लगेगा जमावड़ा
WWE प्रशंसक अपने पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स को भारत में लाइव एक्शन में देखने के लिए अभी से ही बहुत उत्सुक हैं। आपको बता दें जो सुपरस्टार्स भारत का दौरा करेंगे उनमें शामिल हैं: विश्व हैवीवेट चैंपियन सैथ “फ्रीकिन” रॉलिन्स, Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ले, Undisputed WWE टैग टीम चैंपियन सैमी जेन और केविन ओवेंस, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन “द रिंग जनरल” गुंथर, जिंदर महल, वीर, सांगा, ड्रू मैकइंटायर, बैकी लिंच, नतालिया, मैट रिडल, लुडविग कैसर, और कई अन्य सुपरस्टार्स।
WWE ने 6 साल पहले कराया था भारत में लाइव इवेंट
भारत में आखिरी बार लाइव इवेंट का आयोजन 6 साल पहले 2017 में हुआ था। उस समय उस इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज, फिन बैलर, ब्रे वायट, ट्रिपल एच, जिंदर महल, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, शेमस, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे फेमस सुपरस्टार्स लड़ते हुए दिखाई दिए थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात