WWE Royal Rumble 2024 के विजेताओं के नाम का हुआ खुलासा, 36 वर्षीय रेसलर को मिल सकता है विजेता बनने का मौका
WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 के आयोजन में अभी कुछ महीनों का समय बचा हुआ है। ये इवेंट शुरू से ही काफी रोमांचक और पसंदीदा इवेंट्स में से एक है, जिस वजह से अभी से ही कंपनी के द्वारा बनाए गए प्लान के बारे में नए अपडेट आने शुरू हो गए हैं। बता दें इस समय तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद मौजूदा IC चैंपियन गुंथर (Gunther) का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा है।
Royal Rumble 2023 में वो 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक मैच में बने रहे थे। जब से वो WWE में आए हैं उन्होंने इस कंपनी के कई बड़े सुपरस्टार्स को डॉमिनेट किया है और अपनी खिताब को लंबे समय से सबसे बचा कर रखा है। उन्हें IC चैंपियन बने हुए 415 दिन से भी अधिक का समय हो चुका है और वो द हॉन्की टॉन्क मैन के सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड (454 दिन) को तोड़ने के बहुत करीब हैं। Sky Bet के एक रिपोर्ट के अनुसार, गुंथर अगले साल मेंस Royal Rumble 2024 मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
गुंथर के बाद ये सुपरस्टार हैं जीत के बड़े दावेदार
उनके बाद एलए नाइट का नंबर आता है, नाइट रॉयल रंबल 2024 जीतने का एक और प्रबल दावेदार है। नाइट पिछले कुछ समय में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और बढ़ती फैन फॉलोइंग से उन्हें काफी समर्थन मिला है। उन्होंने हाल ही में स्लिम जिम समरस्लैम बैटल रॉयल जीता, जो उनकी पहली बड़ी जीत थी। वह अभी पुश के शुरुआती चरण में हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 रॉयल रंबल में उनका पुश चरम पर पहुंच सकता है।
एलए नाइट के अलावा कोडी रोड्स भी जीतने के दावेदार है। वहीं विमेंस रॉयल रंबल मैच की बात करे तो उसमें दो पूर्व विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज को सबसे फेवरेट बताया है।
Royal Rumble 2023 में कोडी रोड्स ने मारी थी बाजी
मेंस Royal Rumble 2023 को कोडी रोड्स ने जीतकर WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने सबसे अंत में गुंथर को ही एलिमिनेट किया था। लेकिन वो चैंपियन बनने से चूक गए थे, रोमन ने उन्हें हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली थी। हालांकि इसके बाद रोड्स और रोमन के बीच राइवलरी को आगे बढ़ाया नहीं गया और वहां से रोड्स को लैसनर के खिलाफ एक नई राइवलरी में डाल दिया गया।
WWE के साथ साइन नहीं करना चाहते थे Gunther
गुंथर (Gunther) को एक पुरानी शैली का पारंगत रेसलर माना जाता है। मौजूदा IC चैंपियन गुंथर ने हाल ही में बताया था कि वो शुरुआत में WWE के साथ डील साइन करने से काफी झिझक रहे थे। गुंथर ने बताया कि उन्हें शुरुआत में जापानी रेसलिंग ने बहुत प्रभावित किया था, और वो उसमें शामिल होना चाहते थे।
“जब मैं रेसलिंग के तरीके और चालें सीख रहा था, तब मैं हमेशा जापानी रेसलिंग को देखता था। मैं एंटरटेनमेंट चीजों की तुलना में सभी जैपनीज स्पोर्ट्स को देखना पसंद करता था। ईमानदारी से कहूं, जब यूरोप में सभी WWE के साथ डील साइन कर रहे थे, तब यह मेरा स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) से दूरी बनाए रखने का एक मुख्य कारण था। हालांकि, समय के साथ मेरा मानना है कि यह एक सामान्य बात है।”
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार